नयी दिल्लीः पीएम ने राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानून वापस लिए। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है।
इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर सभी किसान संगठनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करना चाहिए और अपने धरने तुरंत उठाकर अपने अपने घरों को जाकर अपने नियमित कामों में लगना चाहिए ।
#WATCH | We have decided to repeal all 3 farm laws, will begin the procedure at the Parliament session that begins this month. I urge farmers to return home to their families and let's start afresh: PM Narendra Modi pic.twitter.com/0irwGpna2N
— ANI (@ANI) November 19, 2021
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Whatever I did, I did for farmers. What I'm doing, is for the country. With your blessings, I never left out anything in my hard work. Today I assure you that I'll now work even harder, so that your dreams, nation's dreams can be realised." pic.twitter.com/pTWTEAut4P
— ANI (@ANI) November 19, 2021
ये भी जान लें कि पीएम ने राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानून अब वापस लिए हैं जब 700 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं क्यूं कि 14 महीनें लंबे संघर्ष कर रहे हैं। ज्यादा तर किसान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश हैं, जो 28 नवंबर, 2020 से दिल्ली के कई सीमाओं पर ढेरा डाले हुए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा
आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली। तीनों क़ानून रद्द। 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए। उनकी शहादत अमर रहेगी। आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था। मेरे देश के किसानों को मेरा नमन
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 19, 2021
संजय सिंह ने कहा
ये मोदी के अन्याय पर किसान आंदोलन की जीत ढेरों बधाई।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 19, 2021
भारत के अन्नदाता किसानो पर एक साल तक घोर अत्याचार हुआ।
सैंकड़ों किसानो की शहादत हुई।
अन्नदाताओं को आतंकवादी कह कर अपमानित किया।
इस पर मौन क्यों रहे मोदी जी?
देश समझ रहा है चुनाव में हार के डर से तीनो काला क़ानून वापस हुआ।
Huge Victory of Farmers' Movement! 🚜
— AAP (@AamAadmiParty) November 19, 2021
Modi Govt has withdrawn the 3 black #FarmLaws fearing loss in the upcoming elections.
PM Modi should apologise to the families of all those farmers who've lost their lives in the struggle for justice!
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team