September 20, 2024 2:16 PM

Captain Amarinder Singh सिंह ने अपनी नयी पार्टी, ‘Punjab Lok Congress’ का किया ऐलान।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
Captain Amarinder Singh सिंह ने अपनी नयी पार्टी, ‘Punjab Lok Congress’ का किया ऐलान।

नयी दिल्लीः कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पहले ही अपनी नयी पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। अब कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने अपनी नयी पार्टी बना ली है। जिसका नाम उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) है।

Captain Amarinder Singh सिंह ने अपनी नयी पार्टी, ‘Punjab Lok Congress’ का किया ऐलान।  अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है


कैप्टन (Amarinder Singh) अब पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव अपनी अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के निशान पर लडेंगे। इस का ऐलान आज धनतेरस के दिन उन्होंने कर दिया है।


पंजाब में 117 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं। 2022 में होने वाली चुनाव में कैप्टन की पार्टी क्या रंग ला रही है ये तो आने वाला समय ही बता पाएगा।

आम आमदी पार्टी देगी टक्कर

आम आमदी पार्टी पंजाब विधान सभा चुनाव में बीजेपी, अकाली, कांग्रेस को नहीं बल्कि कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) को भी कडी टक्कर देनी वाली है।

क्यूं बनायी पार्टी

पंजाब की राजनीति में लंबे समय से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। आरोप-प्रत्यारोप का दौर इतना बढ गया कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन की तनातनी मीडिया हाइलाइट बनती जा रही थी।
यहां तक कि कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति के लिए खतरा बताया और मुख्यंत्री बनने में रोढा अटकाया लेकिन मुख्यमंत्री का पद मिला नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी चन्नी को ही।

कैप्टन बीजेपी को समर्थन कर सकते हैं

कैप्टन की एक्टिविटीज को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैप्टन अमिरंदर सिंह (Amarinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) आने वाले पंजाब विधान सभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचा सकती है।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates