नयी दिल्लीः आज से संसद में शीतकालीन सत्र आरंभ हो गया है। पहले तीनों कृषि कानून बिल लोकसभा में पास हो गये लेकिन सदन में चर्चा नहीं हुयी। इसको लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। क्यूंकि केंद्र सरकार इस बिल पर चर्चा के बजाए, सीधे पेश और ध्वनिमत से पास करवाना चाहती थी। फिर लोकसभा में बिल पास होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश किया।
उच्च सदन में भी हंगामे के बीच राज्य सभा में भी ध्वनिमत कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पास हो गया है। और लोकसभा कल 11 बचे के लिए स्थगित कर दी गयी है।
Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar tables the Farm Laws Repeal Bill 2021 in Rajya Sabha
— ANI (@ANI) November 29, 2021
The Bill has been passed in the Lok Sabha. pic.twitter.com/dXsbwZKVRy
कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 सदनों में पास पर नहीं हुयी अन्य मांगो पर चर्चा
राज्यसभा में विपक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि कृषि कानून निरसन विधेयक, 2021 पर चर्चा हो। लेकिन लोकसभा में इस विधेयक को जल्दबाजी में पारित कर वे (सरकार) सिर्फ यह साबित करना चाहते हैं कि वे किसानों के पक्ष में हैं।
We welcome withdrawal of the three farm laws. We demanded a discussion on several incidents that took place during agitation including the Lakhimpur Kheri incident & the electricity bill. Farmers are still present at the protest site: LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/o0hhBKFOim
— ANI (@ANI) November 29, 2021
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे यह भी कहा कि हम तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का स्वागत करते हैं। हमने लखीमपुर खीरी घटना और बिजली बिल सहित आंदोलन के दौरान हुई कई घटनाओं पर चर्चा की मांग की। किसान अभी भी धरना स्थल पर मौजूद हैं।
Government is wrong in saying that there is never a discussion on Repeal Bills, therefore it will not allow discussion on Repeal of Farm Laws Bill: LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge
— ANI (@ANI) November 29, 2021
सरकार का यह कहना गलत है कि निरसन विधेयकों पर कभी चर्चा नहीं होती, इसलिए वह कृषि कानून निरसन विधेयक पर चर्चा की अनुमति नहीं देगी।
Government is wrong in saying that there is never a discussion on Repeal Bills, therefore it will not allow discussion on Repeal of Farm Laws Bill: LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge
— ANI (@ANI) November 29, 2021
राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जल्द ही हमने कहा था कि सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना होगा और आज इन कानूनों को निरस्त कर दिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना चर्चा के कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया गया। यह सरकार चर्चा करने से डरती है।
Earlier, we had said that the govt will have to withdraw the farm laws, and today these laws were repealed. It is unfortunate that the farm laws were repealed without discussion. This government is scared of holding a discussion: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/omuigbn1Tg
— ANI (@ANI) November 29, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team