अमृतसर पंजाबः केजरीवाल ने पंजाब के वकीलों को आकर्षित करने के लिए कहा कि वकीलों के कारण ही हम दिल्ली का चुनाव जीते थे। यदि दिल्ली में 70 में से 67 सीटें हम हासिल कर सके, तो वह वकीलों के कारण ही संभव हो सका। इस लिए पंजाब के वकीलों का हाथ भी आम आदमी पार्टी को जिताने में होना चाहिए। हमने जो वादे दिल्ली में वकीलों के साथ किये थे वह सब पूरे किये।
किरण वेदी का दिया उदाहरण
केजरीवाल ने किरण बेदी का उदारहण देते हुए कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में चुनाव था और 20 जनवरी के आसपास बीजेपी ने अपना सीएम कैंडिडेट किरण बेदी को घोषित किया था। परन्तु वकीलों की किरण बेदी से पुरानी दुश्मनी के कारण, दिल्ली के वकीलों ने यह ठान लिया था कि किरण बेदी को हराना है और आम आदमी पार्टी को जिताना है। इस लिए हम दिल्ली में 70 सीटों में से 67 सीटें हासिल कर पाए। ऐसा पंजाब में भी संभव है। यदि वकील चाहें, तो आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर प्रचार प्रसार में मदद करें। इस लिए आम आदमी पार्टी अब पंजाब के वकीलों को पार्टी में लाने का भरपूर प्रयास कर रही है।
दिल्ली के वकीलों का दिया उदाहरण
दिल्ली सीएम ने बताया कि हमने दिल्ली के सारे वकीलों का लाइफ इंसोरेंस कराया। जिसको उनको कोरोना के दौरान डेथ क्लेम के रुप में फायदा मिला।
मेडिकल इंसोरंस करायाजिससे वकीलों को कोरोना के दौरान उन्हें, 10-10 लाख डेथ क्लें मिले।
मेडिल इंसोरेंस से उनको करोना के दौरान फायदा हुआ।
पूरे पंजाब में 80-85 हजार वकील हैं, सब को केजरीवाल ने ज्वाइन करने का किया आग्रह।
वकीलों से केजरीवाल ने कहा कि हम आप के साथ मिल कर काम करेंगे। मुझे अपना बढा भाई,छोटा भाई जो चाहें समझ लो।
अमृतसर में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम में पंजाब के सभी वक़ीलों के साथ बातचीत | LIVE https://t.co/7QGXlHiU7t
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 25, 2021
ये भी पढेंः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रृद्धांजलि।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team