Rakhi Sawant के पति Ritesh का हुआ भंडाफोड़ सोशल मीडिया पर असली पत्नी और बच्चों के साथ फोटो वायरल।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
Bigg Boos 15: Rakhi Sawant के पति Ritesh का हुआ भंडाफोड़ सोशल मीडिया में असली पत्नी और बच्चों के साथ फोटो वायरल। पूछने पर कहा कि पैसे के लिए किया।

नयी दिल्लीः बिग बॉस 15 ( Bigg Boss) की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके पति रितेश (Ritesh) का भंडाफोड़ हो गया है। सोशल मीडिया और ‘द खबरी’ के अनुसार, ‘राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश(Ritesh) की असली बीवी और बच्चों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है’।

आपको बता दें कि राखी सावंत(Rakhi Sawant) जिसने रितेश (Ritesh) को अपना पति बना कर बिग बॉस (Bigg Boss)15 में लेकर आई है असल में वह उनके पति है ही नहीं।

Bigg Boos 15: Rakhi Sawant के पति Ritesh का हुआ भंडाफोड़ सोशल मीडिया में असली पत्नी और बच्चों के साथ फोटो वायरल। पूछने पर कहा कि पैसे के लिए किया।

आपको ये भी बता दें कि जो मामला सामने आया है वह होश उड़ा देने वाला है, Twitter@imrealriteshh नाम के एक टि्वटर हैंडल से रितेश की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, इनमें से एक उनकी शादी की तस्वीरे, दूसरी में हुआ एक महिला और बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। इस खबर को कुछ मीडिया रिपोर्ट ने भी अपने लेख में शामिल किया है। जिसमें यह भी छापा है, कि जब इस बारे में रितेश (Rites) से पूछा गया तो उन्होंने कहा यह सब करिर और पैसे के लिए किया।

Bigg Boos 15: Rakhi Sawant के पति Ritesh का हुआ भंडाफोड़ सोशल मीडिया में असली पत्नी और बच्चों के साथ फोटो वायरल। पूछने पर कहा कि पैसे के लिए किया।

वही ‘द कबरी’ ने भी अपने टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें रितेश की 2 तस्वीरें शेयर की गई हैं, एक में वह एक महिला और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं ,दूसरी तस्वीर उनकी शादी की है। ‘द खबरी’ ने अपने ट्वीट में रितेश की शादी को सन 2014 में की गई बताया है। ये भी पढेः Sara Ali Khan ने धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ ‘चक चका’ गाने पर किया बेहतरीन डांस सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल ।

सलमान ने Rakhi Sawant और Ritesh की शादी पर नहीं किया था यकीन

जब राखी सावंत वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर अपने पति रितेश को लेकर बिग बॉस 2015 आयीं थी तब बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी हंसी – हंसी में राखी से पूछा था कि वाकई में रितेश उनके पति है या नहीं। ये भी पढेंः मलाइका अरोड़ा ने इस तस्वीर से इंस्टा पर लगाई आग। मालदीव में अर्जुन के साथ इंजॉय कर रही हैं वेकेशन।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates