September 20, 2024 12:09 PM

सारा अली खान ने जीता इस गरीब चरवाहे का दिल, फैंस हुए दीवाने।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
सारा अली खान ने चकिया उत्तर प्रदेश से फैंस के साथ कुछ फोटो शयेर किये हैं जिसें देखकर आप भी सारा को तारीफ किये बिना रुक नहीं पाएंगे।

नयी दिल्लीः सारा अली खान उन अभिनेत्रियों में से हैं जो कहीं पर भी हों परन्तु सोशल मीडिया से दूर नहीं रह सकती हैं। सारा अली खान चाहें कितने भी बिजी शिड्यूल में हो परन्तु सोशल मीडिया से दूरी तो न मुमुकिन है।


सारा बराबर सोशल मीडिया पर अपडेट रहती हैं और कुछ न कुछ शेयर करती नजर आती रहती हैं। इसी क्रम में उन्होंने चकिया उत्तर प्रदेश से फैंस के साथ कुछ फोटो शेयर किये हैं जिसें देखकर आप भी सारा की तारीफ किये बिना रुक नहीं पाएंगे।


अभिनेत्री ने जिस आदमी के साथ बडे चाव से कुछ तस्वीरें क्लिक की हैं, वह केवल सामान्य एक बकरी चरवाहा है। जिसके साथ सारा ने केवल तस्वीरें ही नहीं ली बल्कि उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउन्टस पर शेयर भी किया। अभिनेत्री का गरीबों के प्रति इतना प्यार देख, फैंस सारा को बार-बार सलाम कर कर रहे हैं।

सारा अली खान ने  चकिया उत्तर प्रदेश से फैंस के साथ कुछ फोटो शयेर किये हैं जिसें देखकर आप भी सारा को तारीफ किये बिना रुक नहीं पाएंगे।


वहीं इन तस्वीरों को कमाल है कि सोशल मीडिया पर आआते ही वायरल होना शुरु हो गयी हैं। सारा के चाहने वालों ने सारा की पोस्ट पर प्यार बरसाना शुरु कर दिया है। मात्र 8 मिनट में लगभग इन तस्कवीरों को 1 लाख लोगो ने लाइक किया है।


आप को ये भी बता दें कि लाइक करते हुए कुछ युजर लिखते हैं सारा वाकयी में तु एक दम जेन्यून (Genuine) हो। सारा ने इन तस्वीरों में बिल्कुल सिम्पल सी गांव की छोरी जैसी नज़र आा रही हैं, जो एक हाथ में चरवाहे की लाठी लिए खडी हुयी हैं। वहीं वही दूसरी तस्वीर में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रही हैं। सारा स्वयं भी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-Was it just photo ka bahana? 📸
Or Sara wishing it was a different zamana? 🌾🌳

सारा अली खान का वर्कफ्रंट


सारा अली खान के वर्क फ्रंट की यदि बात करें तो वह इस समय इंदौर में और अपने अपकमिंग फिल्म लुकाछिपी-2 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म लुकाछिपी-2 में उनेक साथ कैटरीना कैफ के नये नवेले हसबैंड विकी कौशल नज़र आने वाले हैं। ये भी पढेंः जाने क्यूं मनाया जाता है विश्व हिन्दी दिवस

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates