- हिजाब (Hijab) पर बढते विवाद को देखते हुए कर्नाटक (Karnataka) के सीएम बसवराज बोम्मई के निर्देश पर स्कूल कॉलेज तीन दिन के लिए बंद कर दिये गयें।
- वहीं हिजाब विवाद पर प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं, बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या फिर हिजाब महिलाओं को अधिकार है, वह क्या पहनें।
नयी दिल्लीः कर्नाटक(Karnataka) में हिजाब (Hijab) को लेकर विवाद बढता ही जा रहा है। कल वायरल वीडियो के बाद कर्नाटक की स्थिति सामान्य नहीं नज़र आ रही है। इसी को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्कूल-कोलेजेस को तीन दिन के लिए बंद कर दिये हैं।
वहीं अब इस मुद्दे (Hijab) पर राजनीति टीका टिप्पणी भी शुरु हो गयी है। प्रिंयका गांधी ने हिजाब मुद्दे को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि चाहे बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या फिर हिजाब ही क्यूं न हो। संविधान में महिलाओं को अधिकार दिया गया है कि वह क्या पहनें इस लिए महिलाएं को प्रताडित करना बंद करें।#लडकी हूं लड सकती हूं। इस प्रकार इस तरह कर्नाटक (Karnataka) में ये मुद्दा और तूल पकडता जा रहा है।
Whether it is a bikini, a ghoonghat, a pair of jeans or a hijab, it is a woman’s right to decide what she wants to wear.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 9, 2022
This right is GUARANTEED by the Indian constitution. Stop harassing women. #ladkihoonladsaktihoon
Karnataka के उड्डपी कालेज से शुरु हुआ Hijab विवाद
बता दें कि कर्नाटक (Karnataka) के उड्डपी कालेज से विवाद शुरु हुआ है। जिसमें 6 छात्राएं हिजाब (Hijab)पहन कर कालेज कैंपस में आ गयी थीं। परन्तु कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक लिबास पर रोक के आदेश हैं। लेकिन उड्डपी कालेज से शुरु हुए मुद्दे ने कल फिर एक बार तूल पकड लिया जब, एक लडकी हिजाब पहन अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुयी कालेज आयी,वहीं कुछ लडकों ने उसका घेराव करते हुए जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगाए।
Karnataka | High schools & colleges closed for 3 days in the state, as per the directions of CM Basavaraj Bommai#HijabRow pic.twitter.com/jilOffeVrc
— ANI (@ANI) February 9, 2022
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team