नयी दिल्लीः गेट परीक्षा 2022 (Gate exam 2022) स्थगित करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गेट परीक्षा 2022 को स्थगित करने से मना कर दिया है। परीक्षा 05 फरवरी से आयोजित होने वाली है।
आप को बता दें कि ग्रेजुएट ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Gate exam 2022) परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर अब छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे। लंबे समय से परीक्षा को टालने की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही थी। हालांकि आई आईटी खडगपुर यह स्पष्ट कर चुका था कि परीक्षा तय समय पर ही होगी परन्तु छात्रों ने इसके मद्दे नजर कोर्ट में पीआईएल (PIL) दाखिल कर दी थी।
अब सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा को पोस्टपोंड करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि COVID-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर इंजीनियरिंग परीक्षा, 2022 (Gate exam 2022) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट को स्थगित करने से छात्रों में “अराजकता और अनिश्चितता” पैदा होगी।
Supreme Court refuses to postpone Graduate Aptitude Test in Engineering exam, 2022 (GATE 2022) in view of the third wave of COVID-19, saying postponement of the exam will create "chaos & uncertainty" among students pic.twitter.com/8sNnTVWD7y
— ANI (@ANI) February 3, 2022
Gate 2022 परीक्षा पर छात्रों की राय
गेट परीक्षा 2022 को लेकर छात्र अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रेह हैं। कुछ छात्रों का मानना है कि परीक्षा आयोजित करने से संक्रमण फैल सकता हैं। इस की जिम्मेदारी कौन लेगा।
Will the Supreme Court accept who is responsible for the spread of the disease in violation of all preventive measures?
— Stallion Friesian (@mydeen102) February 3, 2022
साथ ही अधिकतर छात्र सुप्रीम कोर्ट के सुनाए गये फैसले को सही बता रहे हैं। उनका कहना है कि जो छात्र सिनसियरली पढाई करते हैं, वह परीक्षा रद्द करने की मां नहीं करते हैं । एक छात्र ने लिखा- अभी IBPS के एग्जाम हुए और मैने दोनाों मैन्स एग्जाम दिये। परीक्षा देने में क्या जाता है।
Exam dene me kya hota hai
— Ankit Singh (@ba17446173) February 3, 2022
IBPS K Exam hue abhi khud maine dono mains dia
Logo ko bas bahane banana hau
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team