पंजाबः पंजाब में पांच सीटों के लिए राज्य सभा चुनाव होने हैं जिसके लिए तीन नाम बडी तेजी से आगे आ रहे हैं। इसमें पहला नाम है राघव चढ्डा का, जो कि आम आदमी पार्टी से दिल्ली के दिल्ली विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। इसमें दूसरा नाम संदीप पाठक और तीसरा नाम जो सबसे आगे चल रहा है, वह हैं पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का है।
आप को बता दे कि 31 मार्च को राज्य सभा चुनाव होने हैं और इसके लिए सोमवार (21 मार्च) नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। राघव चढ्डा, हरभजन सिंह और संदीप पाठक इन तीन नामों से दो नाम जो सभी जानते हैं और एक नाम जो केजरीवाल के लिए बडे रणनीतिकार हैं साबित हुए हैं।
राघव चढ्डा
राजिंदर नगर से आप के दिल्ली विधायक और पंजाब में पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आम आदमी पार्टी में एक नया मुकाम हासिल किया है। इस लिए आम आमदी पार्टी राघव चढ्डा को राज्य सभा भेज सकती है।
संदीप पाठक
पाठक आईआईटी-दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वह वर्षों से आप के लिए रणनीति बना रहे हैं और आप की हालिया शानदार जीत के लिए आधार तैयार किया है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी पाठक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की टीम में बैकरूम बॉय के तौर पर जाने जाते हैं। केजरीवाल ने पंजाब की जीत के लिए रविवार को पाठक को धन्यवाद दिया। उन्होंने पाठक की एक राजनीतिक रणनीतिकार और अभियान डिजाइनर के रूप में उनके योगदान की सराहना की।
हरभजन सिंह
इस रेस में सबसे आगे जिसका नाम चल रहा है वह हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हर भजन सिंह। भज्जी को आम आदमी पार्टी राज्य सभा भेज सकती है।
Aam Aadmi Party to nominate Dr. Sandeep Pathak to Rajya Sabha, from Punjab.
— ANI (@ANI) March 21, 2022
Aam Aadmi Party to nominate cricketer Harbhajan Singh and Delhi MLA Raghav Chadha to Rajya Sabha, from Punjab
— ANI (@ANI) March 21, 2022
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team