टाइगर सीरीज की फिल्मों की अपार सक्सेस के बाद अब अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) टाइगर 3 (Tiger 3) लेकर आ रहे हैं । फिल्म साल 2023 में ईद के दिन रिलीज की जाएगी । कैटरीना कैफ, अभिनेता सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं ।
नयी दिल्लीः ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी अधिकतर फिल्मों की रिलीज डेट ईद वाले दिन जरुर रखते हैं । इसी क्रम में अभिनेता ने आज एक बडी अनाउंसमेंट अपने ट्विटर हैंडल पर की है । भाई जान कहे जाने वाले सलमान की टाइगर सीरीज की फिल्में बोक्स ऑफिस पर धुंआधार सक्सेस रहीं हैं । इसी लिए सलमान एक बार टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म यानी टाइगर 3 (Tiger 3) लेकर आ रहे हैं ।
Hum sab apna apna khayal rakhen.. Tiger3 on 2023 Eid… let’s all be there ..Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate #Tiger3 with #YRF50 only at a big screen near you on 21st April 2023. #KatrinaKaif | #ManeeshSharma | @yrf | #Tiger3 pic.twitter.com/StPMGrZ1v5
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 4, 2022
फिल्म की रिलीज डेट की आज औपचारिक रुप से घोषणा अभिनेता सलमान खान के द्वारा ट्विटर पर की गयी। फिल्म 21 अप्रैल 2023 को , ईद वाले दिन रिलीज की जाएगी । टाइगर 3 ईद को तीन भाषाओं (हिन्दी, तमिल और तेलगू) में रिलीज की जाएगी ।
बता दें, फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं । टाइगर 3 में सलमान खान के अतिरिक्त कैटरीना कैफ और अभिनेता इमरान हाशमी की नज़र आयेंगे । ये भी पढेंः संजय कपूर की बेटी Shanaya Kapoor करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से करने जा रही हैं डेब्यू, फिल्म का धमाके दार फर्स्टलुक किया लॉन्च.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team