मिथुन चक्रवर्ती ने हुनरबाज के सेट पर ड्रीम गर्ल संग किया ड्रीम गर्ल सॉन्ग पर डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
Mithun Chakraborty ने हुनरबाज के सेट पर ड्रीम गर्ल Hema Malini संग किया ड्रीम गर्ल सॉन्ग पर डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल दोनों कलाकारों को रोमैंटिक अंदाज में देखा जा सकता है।

नयी दिल्लीः बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) जल्द ही कलर्स टीवी के शॉ हुनरबाज (Hunarbaaz) में बतौर गेस्ट में नजर आने वाली हैं। आने वाले एपिसोड के प्रोमो आ चुका है, जिसमें हेमा मालिनी और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) साथ में किये गये एक्ट में डांस करते नजर आ रहे हैं । दोनों सितारे ड्रीम गर्ल सॉन्ग पर रोमैंटिक होते नज़र आ रहे हैं । वीडियो सोशल मीडियापर वायरल हो गया है । कर्लस टी.वी ने अपने ऑफिसियल इंस्टग्राम पर वीडियो को शेयर किया है जिसको दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

Video credit; colors tv

बताते चलें कि कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शॉ ‘हुनरबाज’ (Hunarbaaz) पर ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) बतौर गेस्ट आने वाली हैं । ‘

ड्रीम गर्ल सॉन्ग पर किया डांस

दरअसल, कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर ‘हुनरबाज’ का नया प्रोमो रिलीज किया है । प्रोमो वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और हेमा मालिनी (Hema Malini) स्टेज पर रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं । वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कलाकार ‘किसी शायर की पसंद ड्रीम गर्ल’ गाने पर डांस कर रहे हैं । एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं । हेमा मालिनी (Hema Malini) का ड्रीम गर्ल वाला अंदाज देख नेटीजन्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है । ये भी पढेंः Urvashi Rautela ने समुंद्र बीच से दिखायीं दिलकश अदाएं, फैंस के छूटे पसीने

ये भी पढेंः संजय कपूर की बेटी Shanaya Kapoor करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से करने जा रही हैं डेब्यू, फिल्म का धमाके दार फर्स्टलुक किया लॉन्च.

ये भी पढेंः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई हवाई अड्डे पर यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों का स्वागत किया.

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates