नयी दिल्लीः पंजाब जीतने के बाद ‘आम आदमी पार्टी’ (Aap) के हौसल बुलंद हैं, इसी लिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज एक बडा ऐलान किया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हिमाचल (Himachal Pradesh) प्रदेश के शिमला में रोड शो किया, जिसमें उन्होंने ने हिमाचल प्रदेश में आगामी विधाम सभा चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है। सत्येंद्र जैन के अनुसार ‘आम आदमी पार्टी’ हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर आगामी विधान सभा चुनाव लडने जा रही है।
आप को ये भी बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) प्रदेश में कुल 68 सीटें हैं, उन सभी सीटो पर आम आदमी पार्टी (Aap) आगामी विधान सभा चुनाव लडेगी। पिछला चुनाव 2017 में हुआ था। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, इस लिए ‘आम आदमी पार्टी’ की सीधी टक्कर भाजाप से होने वाली है।
पंजाब में हासिल की बंपर जीत
‘आम आदमी पार्टी’ (Aap)ने पंजाब में 117 में से आप को 92 सीटे मिली हासिल कर बंपर जीत हासिल की है इस लिए ‘आम आदमी पार्टी’ एक बार फिर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हाथ हाजमाने जा रही है। पंजाब की जीत ने ‘आप’ के कार्य कर्ताओं मे एक नयी ऊर्जा भर दी है। इस लिए अब ‘आम आदमी पार्टी’ हिमाचल प्रदेश मे सरकार बनाना चाहती है।
पंजाब जीतने के बाद ‘आप’ ने पूरे हिरयाणा मे भी विजयी यात्रा निकाली थी जिसकी झलक पूरे हियाणा में देखने को मिली। हरियाणा के सब जिलों में विजयी यात्रा निकाली गयी थी।
After Punjab now it's Himachal Pradesh's turn. We will contest elections on all 68 seats in Himachal Pradesh in upcoming Assembly elections: Delhi Health Minister & AAP leader Satyendar Jain pic.twitter.com/8JrFYqWGCQ
— ANI (@ANI) March 12, 2022
देखें वीडियो
पंजाब जीता, अब हिमाचल की बारी!
— AAP (@AamAadmiParty) March 12, 2022
हम Himachal Pradesh में सभी 68 seats पर चुनाव लड़ेंगे।
हिमाचल प्रदेश की जनता BJP- Congress की राजनीति से दुखी हो चुकी है, हम काम पर Vote मांगेंगे।
– श्री @SatyendarJain pic.twitter.com/AfEtWNXfdY
ये भी पढेंः Sreesanth Retirement: एस. श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, बोले- मैंने हर पल को संजोया है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team