नयी दिल्लीः जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा आग लगी पडी है,वहीं अब नींबू (Lemon price today)भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर आ पहुंचा है। नींबू अब आम आदमी क्या, होटल व रेस्टारेंट चलाने वालों के किचन से भी नींबू दूर होता जा रहा है।
नागपुर में आपूर्ति कम होने से नींबू की कीमतों (Lemon price today) में तेजी आई है। एक विक्रेता का कहना है कि हमें ज्यादातर कर्नाटक से नींबू मिलते हैं, जबकि आंध्र प्रदेश या यहां तक कि स्थानीय उपज से भी आपूर्ति कम होती है।
एक अन्य विक्रेता का कहना है कि 500-1000 रुपये में 100 नींबू बेचना या खरीदना भी बहुत मुश्किल है।
Nagpur, Maharashtra: Restaurant owner Juhi says, "Lemon is essential for us, it's needed in everything. It's so expensive that it has become a luxury. It's like buying gold. The wholesale rate is 100 lemons for about Rs 500-600. Just imagine how much would be the retail price." pic.twitter.com/899asf89YS
— ANI (@ANI) April 8, 2022
वहीं गाजीपुर मंडी में (जो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है) भी नींबू की कीमतों (Lemon price today) में तेजी आई है। एक नींबू विक्रेता कहता है कि “100 रुपये प्रति किलो एक उचित मूल्य सीमा है, लेकिन नींबू के लिए 250 रुपये प्रति किलो का भुगतान करना बहुत अधिक है। लोग उच्च कीमतों के कारण खरीदने को तैयार नहीं हैं। इसके अलावा, हमारे लिए भी इन दरों पर खरीदना मुश्किल है।
Ghazipur | Lemon prices go up in the national capital. "Rs 100 per kg is a reasonable price range, but paying Rs 250 per kg for lemons is too much. People are not willing to buy due to high prices. Besides, it's difficult for us as well to buy at these rates," says a lemon seller pic.twitter.com/fzqK0XTFYk
— ANI (@ANI) April 8, 2022
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team