नयी दिल्लीः दिल्ली के सीएम अऱविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या को लेकर एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने अफसरों आतंकियो को चेताया कि पूरा देश कश्मीरी पंडितों के साथ खडा हुआ है।
केजरीवाल ने कहा कि कुछ आतंकवादी राहुल भट्ट के ऑफिस आये और उनका नाम पूंछ कर उनकी हत्या कर दी, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उनको किसी कश्मीरी पंडित को ही निशआना बनाना है। इस लिए उन्होंने राहुल भट्ट की हत्या की। हालांकि भारतीय सेना ने 24 घंटे के अन्दर दो आतंकवादियों को मार गिराया। परन्तु आज पूरा देश इस बात को लेकर चिन्तित है कि कश्मीरी पंडित आज भी सुरक्षित क्यूं नही हैं।
आगे दिल्ली सीएम ने कहा कि बहुत सारे कश्मीरी युवाओं के एक स्पेशल पैकेज साथ नौकरी के लिए भेजा गया था।ये लोग वहां शांति के साथ वहां रहना चाहते थे। वह उनका घर है, वह वहीं अपना घर बसाना चाहते हैं। इस हादसे के बाद वहां रहने वाले सभी कश्मीरी पंडित भय भीत हैं।
इस हादसे पर नाराजगी जताने के लिए जब वह लोग प्रदर्शन कर रहे थे तब उनपर आंसू गैस के गोले छोडे गये औऱ उन पर लाठियां बरसायी गयीं। उनकी ही कोलोनी में ताला बंद कर दिया गया। केजरीवाल ने सवाल उठाया क्यूं ये सही नही है। जिन अफसरों ने भई ये किया उन्हें तुरंत बरखास्त करने की मांग दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने की। उन्होंने कहा कि ये राजनीति का समय नहीं है।
ये राजनीति का नहीं देश का मुद्दा है। कश्मीरी पंडित सुरक्षा चाहते हैं। यदि कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडितो को सुरक्षा नहीं मिलेगी तो अन्य राज्य के नागरिकों को सुरक्षा कहां से मिलेगी। यदि ऐसा ही हाल रहा तो कश्मीरी पंडित किस भरोसे पर कश्मीर में वापस आकर रहेंगे। अरविंद केजरीवालने सरकार के पार्थना की कि कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में सुरक्षा के लिए जो भई व्यवस्था करनी पडे करे, जितना पैसा लगे किया जाए। साथ ही दिल्ली सीएम ने आतंकियो और देश के दुश्मनों से कहा कि वह यह समझ लें कि यदि उन्होंने गैर इरादे से कश्मीरी पंडितो की तरफ देखा तो उन्हे भारत छोडेगा नहीं।
▪️देश Kashmiri Pandits की सुरक्षा को लेकर चिंतित, कश्मीर उनका घर है
— AAP (@AamAadmiParty) May 16, 2022
▪️कश्मीरी पंडितों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज, आँसू गैस दागना गलत
▪️ये राजनीति करने का नहीं, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने का समय
▪️उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करे केंद्र
-CM @ArvindKejriwal #JusticeForRahulBhat pic.twitter.com/7GmJXJjs9m
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team