Mundka Fire: मुंडका में लगी आग से अब तक 28 लोग लापता, राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ.

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
Mundka Fire: मुंडका में लगी आग से अब तक 28 लोग लापता, राहत कार्य में जुटी एनडीआरएफ। अभी तक 28 गुमशुदगी की शिकायतें मिल चुकी हैं।

दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के मुंडका (Mundka) की चार मंजिला इमारत में 13 मई को शाम करीब 4:30 बजे आग लगने से 28 लोगों की जान चली गयी है। सुनील कुमार, सिविल डिफेंस जो कि संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में तैनात हैं का कहना है कि हमें 28 गुमशुदगी की शिकायतें मिली हैं। हम शिकायतकर्ताओं का विवरण और लापता व्यक्ति के साथ उनके संबंध एकत्र कर रहे हैं। हमने डीएम वेस्ट से एक हेल्पलाइन नंबर डाला है। जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलती है, उन्हें सूचित किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई को एक आदमी, विजय बताया है, “मेरी पत्नी गायब है। वह वहां सेल्स मैनेजर के रूप में काम करती थी। मैंने कल शाम 4.10 बजे उससे आखिरी बार बात की थी। मैंने उसे फिर से फोन किया, फोन बज रहा है लेकिन कोई भी कॉल रिसीव नहीं कर रहा है।”साथ ही एक महिला, अंजू कहती है, “मेरी भतीजी गायब है। वह पिछले 3 साल से वहां काम कर रही थी।”

साथ ही संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में स्थापित एक हेल्प डेस्क जहां मुंडका में कल की आग की घटना में घायल हुए लोग भर्ती हैं।

नागरिक सुरक्षा अधिकारी, एसपी तोमर कहते हैं, “यह उन लोगों की मदद करना है जिनके प्रियजन लापता या घायल हैं, ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके”

वहीं दिल्ली रकार में मंत्री गोपाल राय ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मुंडका (Mundka) में भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत हृदयविदारक है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और जो घायल हैं वो जल्दी स्वस्थ हों ईश्वर से कामना करता हूँ।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates