फरीदाबादः जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा वाली जगह पर एमसीडी ने बुलडोजर चलाकर दिल्ली में बुलडोजर अभियान की शुरुआत की थी और अब दिल्ली में जगह-जगह एमसीडी गैरकानूनी अतक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला रही है। हालांकि, इस कार्यवाही को लेकर कुछ लोग सुप्रीमकोर्ट भी पहुंचे थे और फिर उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।
आज जब एसडीएमसी बुलडोजर अतिक्रमण हटाने मदनपुर खादर पहुंचा तो ‘आप विधायक अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते नज़र आये। इस दौरान जहां जनता दिल्ली पुलिस हाय हाय के नारे लगा रही थी वहीं ‘ आप विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि मैं गरीबों के लिए जेल जाने को तैयार हूं। यहां पर कोई अतिक्रमण नहीं हुया है, यदि कोई अतिक्रण है तो उसे मैं स्वंय हटवा दूंगा लेकिन एमसीडी पुलिस की आड में फायदा न उठाये। मदनपुर खादर में चल रही एनक्रोचमेंट के दौरान जमकर बवाल हुया और आखिरकार दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्ला को हिरासत में ले लिया है।
#WATCH AAP MLA Amanatullah Khan detained by Delhi police at Madanpur Khadar, where SDMC is conducting an anti-encroachment drive#Delhi pic.twitter.com/ZyKNeNPOg8
— ANI (@ANI) May 12, 2022
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की मौजूदगी में लोगों ने एसडीएमसी की कार्रवाई का विरोध किया। परन्तु, पुलिस ने अमानतुल्लाह खां को सरेंडर करने के लिए कहा था। आप को बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों शाहीनबाग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज किया था।
परन्तु ‘आप’ विधायक का कहना था इस इलाके में कोई अतिक्रमण नहीं है और कोई अतक्रमण है तो वह स्वंय हटवांगे। इस लिए उन्होंने एमसीडी से कहा था कि आप आईए कुछ लोगों के साथ, अगर अतिक्रमण होगा, तो मैं खुद हटवाऊंगा लेकिन पुलिस की मौजूदगी में गलत फायदा मत उठाइये।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team