फरीदाबादः आज प्रदेश सीएम मनोहर लाल खट्टर का जन्म दिन है, इसी क्रम में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर को जन्म दिन की बधाई देते हुए लिखा है कि हरियाणा की प्रगति और यहां के लोगों को सशक्त बनाने के लिए लगन से काम कर रहे हैं। वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज 68 साल के हो गये हैं।
सीएम मनोहर लाल का जीवन परिचय
मनोहर लाल खट्टर का जन्म 5 मई, 1954 में रोहतक के निदाना गांव में हुआ था। साधारण से किसान परिवार से आने वाले खट्टर पंजाबी खत्री समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। खट्टर का परिवार 1947 के भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान से आकार रोहतक जिले के निदाना गाँव में बस गया था।
विवादो से भी रहा पुराना नाता
मनोहर लाल खट्टर की बलात्कार और महिला मुद्दों पर उनकी टिप्पणी के लिए आलोचना की जाती है। भारत में 2014 के चुनावों के लिए अपने चुनाव अभियान के दौरान, उन्होंने कहा, “अगर वे (महिलाएं) स्वतंत्रता चाहते हैं, तो वे सिर्फ नग्न होकर घूमने क्यों नहीं जाते? स्वतंत्रता को सीमित करना होगा।” इसी तरह, 16 नवंबर को। 2018, उन्होंने कहा है, “सबसे बड़ी चिंता यह है कि 80-90% बलात्कार और पूर्व संध्या के मामलों में, आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते हैं। कई मामलों में, वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, और एक पर। दिन, जब एक तर्क होता है, एक प्राथमिकी दर्ज की जाती है, यह कहते हुए कि इस व्यक्ति ने मेरे साथ बलात्कार किया है।
Birthday greetings to Haryana CM @mlkhattar Ji. He is working assiduously for the progress of Haryana and empowering its people. May he lead a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2022
मां समान बुजुर्ग महिला से लिया आशीर्वाद
आज अपने जन्मदिन के अवसर रोहतक भाजपा प्रदेश कार्यालय में माँ समान बुज़ुर्ग महिला को शगुन राशि भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद जन्मदिन पर रोहतक के सोहम मंदिर में माथा टेककर दिन की शुरुआत की। इसके उपरांत भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों से मिलीं अनंत शुभकामनाएं से अभिभूत हूं।
फिर सीएम ने सभी का हृदय से धन्यवाद करते हुए लिखा- आपका स्नेह व आशीर्वाद मुझे यूं ही मिलता रहे, ऐसी आशा करता हूं।
ये भी पढेंः प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने क्रांतिकारी व समाज सुधारक छोटू राम की जयंती पर किया कोटि-कोटि नमन। अंग्रेज कांपते थे नाम से।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team