September 20, 2024 10:04 AM

मदनपुर खादर में हुयी Encroachment पर ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खां बोले, मैं जेल जाऊंगा, यहां पर कोई अतिक्रमण नही है।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
मदनपुर खादर में हुयी Encroachment पर ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खां बोले, मैं गरीबों को बचाने के लिए भी जेल जाऊंगा, यहां पर कोई अतक्रमण नही है।

फरीदाबादः जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा वाली जगह पर एमसीडी ने बुलडोजर चलाकर दिल्ली में बुलडोजर अभियान की शुरुआत की थी और अब दिल्ली में जगह-जगह एमसीडी गैरकानूनी अतक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला रही है। हालांकि, इस कार्यवाही को लेकर कुछ लोग सुप्रीमकोर्ट भी पहुंचे थे और फिर उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।

बीते सोमवार को शाहीन बाग में अतिक्रम के खिलाफ बुलडोजर देखने को मिला लेकिन जनता के बड़े जमावडे के कारण बुलडोजर को वापस जाना पडा था परन्तु आज मदनपुर खादर में अतिक्रण को हटाने बुलडोजर पहुंचा और इसी बीच जनता के समर्थन में ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खां को भी भीड (मदनपुर खादर में) के समर्थन करते देखा गया। ‘आप’ विधायक ने जनता का समर्थन करते हुए कहा कि ‘मैं गरीबों को बचाने के लिए जेल जाने को तैयार हूं’। यहां पर कोई अतिक्रमण नहीं हुआ है।

आप विधायक ने मदनपुर खादर में किया जनता का समर्थन

अमानतुल्लाह ने कहा, इस इलाके में कोई अतिक्रमण नहीं है. मैं एमसीडी से कहा था कि आप आईए कुछ लोगों के साथ, अगर अतिक्रमण होगा, तो मैं खुद हटवाऊंगा लेकिन पुलिस की मौजूदगी में गलत फायदा मत उठाइये।

दिल्ली पुलिस हाय हाय के लगे नारे

उधर, पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को सरेंडर करने के लिए कहा। आप को ये भी बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों शाहीनबाग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज किया था। 

शाहीनबाग भी पहुंचा था बुलडोजर

इससे तीन दिन पहले सोमवार को शाहीनबाग में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया था। जिसको को लेकर भारी संख्य में ने विरोध प्रदर्शन किया और अततः एमसीडी टीम को वापस लौटना पड़ा। शाहीनबाग में लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए थे और बीजेपी, केंद्र सरकार और SDMC के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। हद तो जब हो गयी जबकुछ महिलाएं बुलडोजर के सामने आकर भी खड़ी हो गई थीं।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates