फरीदाबादः फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्याय सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर ने बार एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों का बनवाया 6 लाख का कैशलेस मेडिक्लेम कार्ड ।
प्रेस विज्ञप्ति फरीदाबाद 9 जुलाई 2022: फरीदाबाद सेक्टर12 बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्याय सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर ने लगातार फरीदाबाद के कोर्ट परिसर में युवा वकीलों को कानूनी किताबें बांटने के साथ-साथ एक और बहुत बड़ा महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य पूर्ण किया। ये भी पढेंः जय भानुशाली और माही विज को कुक ने दी जान से मारने की धमकी, जानें क्यूं?
बार एसोसिएशन के कर्मचारियों को मेडिक्लेम पॉलिसी से मिलेंगे फायदे
उन्होंने फरीदाबाद बार एसोसि. के कर्मचारियों का 600000 के मेडिक्लेम पॉलिसी का सर्टिफिकेट अपनी तरफ से बनवा कर उनको दिए,
एडवोकेट पराशर से बात करने पर उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा देखा गया है कि बार एसोसिएशन के कर्मचारी कार्य करते वक्त चोटिल हो जाते हैं और उन्हें अपनी जेब से पैसा लगाकर इलाज करवाना पड़ता है, कई बार तो ऐसा हुआ है कि बहुत ज्यादा गंभीर बीमारी और आर्थिक परिस्थितियों से कमजोर रहने के कारण वह अपना इलाज तक नहीं करा पाते , उन्होंने बताया कि हाल ही में बार एसोसिएशन के कर्मचारी कार्य करते समय उनके ऊपर मलवा गिर गया और वह बहुत बुरी तरह चोटिल हो गए थे, इस घटना के बाद उन्हें काफी हार्दिक पीड़ा हुई और उन्होंने यह मन बना लिया कि बार एसोसिएशन के सारे कर्मचारियों को अपनी तरफ से एक बड़ी कीमत का कैशलैस मेडिक्लेम कार्ड बनवा कर देंगे।
एडवोकेट एलएन पराशर पहले बांटते थे किताबें
इसी कड़ी में आज उन्होंने सभी बार एसोसिएशन के कर्मचारियों को मेडिक्लेम की पॉलिसी की प्रतिलिपि उन्हें सौंपी,
आप सभी को ज्ञात होगा कि एडवोकेट एलएन पराशर लगातार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में हमेशा तैयार खड़े रहते हैं उन्होंने लगभग 9 बार फरीदाबाद सेक्टर 12 कोर्ट के युवा वकीलों को कानूनी किताबें मुफ्त में मुहैया कराई हैं, 10वीं बार भी जल्द ही युवा वकीलों को मुफ्त कानूनी किताबें बांटने की तैयारी की जा रही है ,इसी कड़ी में उन्होंने फरीदाबाद के सुरक्षा कवच कहे जाने वाले अरावली पर्वत की रक्षा के लिए भी लगातार प्रयासरत रहे हैं, उन्होंने इसके खनन और इसमें वृक्ष कटाई को लेकर कई बार मुकदमे दर्ज करवाएं और सुप्रीम कोर्ट तक अपील की है ,यहां तक कि उन्होंने फरीदाबाद के अधिकारियों के ऊपर भी कोर्ट ऑफ कंटेंट सुप्रीम कोर्ट में दायर की।
हर सुख दुख में साथ निभाने का किया वादा
एडवोकेट पराशर ने कहा कि वह हमेशा ही बार एसोसिएशन के युवा वकीलों और कर्मचारियों और सभी वकीलों के साथ हर दुख सुख में साथ खड़े हैं और वह इस तरह की योजनाएं और इनके हित में कार्य हमेशा करते रहेंगे एवं कैशलेस कार्ड को हर वर्ष नवीनीकरण भी करवाएंगे इस मौके पर एडवोकेट लोकेश पराशर, एडवोकेट एन एस मान, सचिन पराशर ,संजीव तंवर, अनिल आधाना, दीपक शर्मा , हितेश पराशर ,बृजमोहन वशिष्ठ ,सोमदत्त शर्मा(विक्की), वरुण कपासिया ,सुमित नागर ,अभिनीत आधाना, कुलदीप जैलदार, नवीन भाटी, नीतीश पाराशर ,सुधाकर पांडे, एडवोकेट ऋषि एवं सुंदर नरवत और बार एसोसिएशन के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
देखें वीडियो
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team