फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर डीएलएफ प्रभारी राजीव कुमार की टीम ने झपटमारी के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये भी पढेंः चोरी के मुकदमे में 11 साल से फरार चल रहे आरोपी पीओ को क्राइम ब्रांच छात्रा ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम प्रिंस तथा इरफान है। आरोपी प्रिंस फरीदाबाद के एसजीएम नगर तथा आरोपी इरफान बडखल का रहने वाला है। दिनांक 19 अगस्त को पुलिस थाना एसजीएम नगर में स्नैचिंग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर अपने भाई के साथ बैठकर बाजार जा रही महिला का मोबाइल फोन छीना था। महिला ने स्नैचिंग की वारदात के पश्चात आरोपियों द्वारा प्रयोग की गई स्कूटी के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके पश्चात क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को वारदात में प्रयोग स्कूटी सहित सेक्टर 48 से काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से महिला से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। ये भी पढेंः रिटायर्ड कर्नल के घर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच 65 ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team