फरीदाबाद:- डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने 11 साल से फरार चल रहे आरोपी पीओ को गिरफ्तार किया है। ये भी पढेंःनाबालिग सौतेली बेटी के साथ आरोपी पिता ने किया दुष्कर्म, साढे पाच माह की गर्भवती थी लड़की, एनआईटी थाना की टीम ने किया गिरफ्तार.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राकेश है जो मथुरा का रहने वाला है और फरीदाबाद के रामनगर कॉलोनी में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2003 में पुलिस थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी जमानत पर चल रहा था और अदालत में उसकी तारीख लग रही थी। आरोपी ने अदालत ने तारीख पर जाना बंद कर दिया जिसके पश्चात वर्ष 2011 में आरोपी को पीओ घोषित किया गया। पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी जगह बदल कर रहने वाला लगा। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। ये भी पढेंःरिटायर्ड कर्नल के घर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच 65 ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team