Deependra Hooda Corona Positive: दीपेंद्र हुड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर स्वंय दी जानकारी.

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
Deependra Hooda Corona Positive दीपेंद्र हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर स्वंय दी जानकारी.

Deependra Hooda Corona Positive: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र और कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने स्वंय ट्वीट पर ट्वीट कर दी है। दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने पर डाक्टरों की सलाह अनुसार पर मैं अपने घर पर आइसोलेट हो गया हूं। इस कारण अगले कुछ कार्यक्रमों से दूर रहना पडेगा जिसकी मुझे ज्यादा पीडा है क्यूंकि साथियो ने बढे प्यार से तैयारी की है।

पहले भी हो चुके हैं Deependra Hooda Corona Positive

दीपेंद्र हुड्डा इससे पहले भी एक बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. साल 1 जनवरी 2022 को दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। तब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हों, वे आइसोलेट होकर अपनी जांच कराएं.

आप को बदा दें कि दीपेंद्र हुड्डा इससे और भी पहले एक बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, साल 2020 के सितंबर महीने में दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमण (COVID-19 Infection) की जानकारी दी थी. तब भी उन्होंने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर लिखा था कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हों, वे आइसोलेट होकर अपनी जांच कराएं. आपको बता दें कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. वे हरियाणा से चौथी बार संसद सदस्य के रूप में चुने गए हैं.

दिल्ली में मास्क किया गया अनिवार्य

आप को ये भी बता दें कि कोरोना वायरस के केस दिल्ली में लगातार बढ रहे हैं जिसके चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मास्क अनिवार्य कर दिया है। केजरीवाल ने मास्क न पहनने वालों पर 500 रुपये जुर्माने का ऐलान भी कर दिया है।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates