भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने अंडर-20 चैंपियनशिप में जीता ऐतिहासिक गोल्ड, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई.

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) ने अंडर-20 चैंपियनशिप में जीता ऐतिहासिक स्वर्ण, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई.

महिला रेसलर अंतिम पंघल (Antim Panghal) ने शुक्रवार को बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप (U20 World Championship) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वो इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले भारत की पहली महिला रेसलर बन गई हैं। वह मात्र 17 साल की हैं।
प्रदेश मुख्यमंत्री ने युवा रेसलर अंतिम पंघाल को बधाई देते हुए लिखा-म्हारे खिलाड़ी, म्हारी शान, अर सोने की खान!

देश का गौरव, हरियाणा की बेटी अंतिम पंघाल (Antim Panghal) को बुल्गारिया में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली प्रथम महिला रेसलर बनने पर ढेरों बधाई। ये भी पढेंः टीवी अभिनत्री Rupali Ganguli, Instagram पर मना रही है खुशियां, जाने क्यों।

इतिहास के पन्नों पर आप अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में यूं ही दर्ज करवाती रहें, आशीर्वाद!
पंघाल ने 53 किलो फाइनल में कजाकिस्तान की एटलिन शगायेवा को 8-0 से हरा कर जीत दर्ज की है. हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव से ताल्लुक रखने वाली 17 साल इस रेसलर की जीत पर पूरा हरियाणा ही नहीं पूरा देश जश्न मना रहा है।ये भी पढेंःDeependra Hooda Corona Positive: दीपेंद्र हुड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर स्वंय दी जानकारी.

Antim Panghal बनी घर का बेटा

अंतिम पंघाल की चार बहनों में सबसे छोटी हैं। इनके माता-पिता रामनिवास पंघाल और कृष्णा कुमारी तीन बेटियों के बाद बेटा चाहते थे। लेकिन जब लड़की का जन्म हुआ तो उन्होंने अंतिम नाम कर दिया। इसके बाद भी पिता ने अपनी बेटियों को पूरा सपोर्ट किया। खेल में करियर बनाने के लिए अंतिम ने गांव छोड़ दिया था।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates