फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वर्ष 2015 के फिरौती के एक मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये भी पढेंः फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अवैध हथियार के साथ लूटपाटक की वारदात को अंजाम देने वाले पर्दाफाश कर, किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित उर्फ हबडू है जो फरीदाबाद के मुजेड़ी गांव का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 32 वर्ष है। सितंबर 2015 में पुलिस थाना एसजीएम नगर में आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था इसमें आरोपी ने एसजीएम नगर के रहने वाले डॉक्टर सुभाष को धमकी भरा पत्र लिखकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी ना देने पर बवाना गैंग द्वारा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। ये भी पढेंः Sonali Phogat death: सोनाली फोगाट के अचानक निधन से हरियाणा में फैला सन्नाटा.
आरोपी इस मुकदमे में गिरफ्तार नहीं हुआ था और पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल बदल कर रहा था। माननीय अदालत ने उपरोक्त आरोपी को बार-बार सम्मन भेजें परंतु आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हुआ जिसके कारण उक्त आरोपी को अदालत द्वारा जुलाई 2016 में भगोड़ा घोषित कर दिया गया। अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। ये भी पढेंः स्नैचिंग के दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने किया गिरफ्तार, एक मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद
पुलिस प्रवक्ता।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team