नयी दिल्लीः अभिनेता व कॉमेडियनराजू राजू श्रीवास्तव का आज 58 साल की उम्र की में निधन हो गयी है। राजू श्रीवास्तव (Raju srivastava) काफी लंबी समय से बीमार चल रहे थे, चेस्ट पैन के चलते राजू को दिल्ली के एम्स में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था लेकिन राजू आज हमारे बीच नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव (Raju srivastava) के निधन की खबर बडी दुखद है इस लिए उनके फैस में बडे उदीसा का महौल है।
Raju srivastava के बारे में
राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर मे हुआ था उनकी पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है उनके दो बच्चे हैंः अंतरा श्रीवस्तव और आयुष्यमान श्रीवास्तव।
श्रीवास्तव 1993 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे हैं। उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए। उन्होंने बिग बॉस 3 में हिस्सा लिया और 2 महीने तक घर में सबको गुदगुदाने के बाद 4 दिसम्बर,2009 को वोट आउट कर दिए गए। ये भी पढेंः Sonali Phogat death: सोनाली फोगाट के अचानक निधन से हरियाणा में फैला सन्नाटा.
2010 में, श्रीवास्तव अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और पाकिस्तान पर मजाक भी किया करते थे लेकिन उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए और चेतावनी दी कि वे इन पर मजाक न करे। ये भी पढेंः ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ अभिनेता ‘मिथिलेश चतुर्वेदी का किस कारण हुआ निधन, जाने वजह.
श्रीवास्तव ने बिग बॉस 3 (Bigg Boss 3) में भी भाग लिया. बाद में उन्होंने कॉमेडी शो, कॉमेडी का महा मुकाबला में भाग लिया. 2013 में, राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया समाजवादी पार्टी (SP) ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा. लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया।
बिग बॉस के इस सीजन में लिया था भाग
श्रीवास्तव ने बिग बॉस 3 (Bigg Boss 3) में भी भाग लिया. बाद में उन्होंने कॉमेडी शो, कॉमेडी का महा मुकाबला में भाग लिया. 2013 में, राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया समाजवादी पार्टी (SP) ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा. लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया। ये भी पढेंः महाभारत के भीम का 74 साल की उम्र में निधन, गजेंद्र चौहान ने दी जानकारी। कैसा था अभिनय से लेकर राजनेता तक का सफर।
Comedian Raju Srivastava passes away in Delhi at the age of 58, confirms his family.
— ANI (@ANI) September 21, 2022
He was admitted to AIIMS Delhi on August 10 after experiencing chest pain & collapsing while working out at the gym.
(File Pic) pic.twitter.com/kJqPvOskb5
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team