Faridabad News: क्यूआरजी अस्पताल में सीवर सफाई के दौरान चार कर्मचारियों की गयी थी जान, आज दो की हुयी गिरफ्तारी.

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
क्यूआरजी अस्पताल (qrg hospital faridabad) में सीवर सफाई के दौरान हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसीपी महेंद्र वर्मा ने चौकी सेक्टर 16 की टीम के साथ मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्यूआरजी अस्पताल में सिवर सफाई के दौरान ‘संतुष्टि एलाइड सर्विसेज’ के 4 सफाई कर्मीयो की मृत्यु के मामले में 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी संतुष्टि एलाइड सर्विस कंपनी के मालिक मुनेश तथा सुपरवाइजर सतीश है। संतुष्टि कंपनी के मालिक मनीष ने हॉस्पिटल के सीवर सफाई का ठेका ले रखा था
मृतक सफाई कर्मी आरोपी ठेकेदार मुनेश के पास करीब पिछले 5 साल से काम कर रहे थे। मामले की पूरी कार्रवाई एसीपी महेंद्र वर्मा के द्वारा की जा रही है।

फरीदाबादः 5 अक्टूबर के दिन क्यूआरजी अस्पताल (qrg hospital faridabad) में सीवर सफाई के दौरान हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसीपी महेंद्र वर्मा ने चौकी सेक्टर 16 की टीम के साथ मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुनेश कुमार और सतीश कुमार का नाम शामिल है। दोनों आरोपी मुनेश व सतीश कुमार दिल्ली के अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। मृतक सफाई कर्मी ठेकेदार मुनेश के पास करीब पिछले 5 वर्ष से काम कर रहे थे। घटना 4 दिन पहले की है जिसमें मृतक रोहित पुत्र धर्मेंद्र, रवि पुत्र धर्मेंद्र, विशाल पुत्र रमेश तथा रवि पुत्र राजू की क्यूआरजी अस्पताल (qrg hospital faridabad) में सफाई के दौरान मृत्यु हो गई थी। सभी युवक दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप के रहने वाले हैं। इनकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। पुलिस जांच में सामने आया कि सफाई के लिए हर महीने क्यूआरजी आते थे। ये भी पढेंः फरीदाबाद पुलिस का सराहनीय कार्य, दुर्घटना से बचाने के लिए सड़क के गड्ढे भर रही है पुलिस.

इस तरह हुयी थी मृत्यु

क्यूआरजी हॉस्पिटल (qrg hospital faridabad) के सेफ्टी टैंक के पास सफाई कर रहे थे दो युवक अंदर सफाई के लिए उतरे थे गैस की वजह से बेहोश होने पर दूसरे दो युवक उन्हें बाहर निकालने के लिए जैसे ही अंदर उतरे वह भी बेहोश हो गए जिनकी भी मृत्यु हो गई ।परिजनों की शिकायत पर चौकी सेक्टर 16, थाना सेक्टर 17 मे लापरवाही के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी लगातार तफ्तीश एसीपी महेंद्र वर्मा द्वारा की जा रही थी। जिसमें दो आरोपियों को कल शाम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा । ये भी पढेंः Surbhi Jyoti Bold Photos: सुरभि ज्योति ने हॉट बिकनी पहन इंस्टा पर बढ़ाया तापमान, एक्ट्रेस की बोल्डनेस देख फैंस के छूटे पसीने.

सरकार की पॉलिसी के तहत चारों मृतकों को श्रम विभाग तथा एससी एसटी एक्ट के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। मामले में क्यूआरजी हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है जिन्हें गिरफ्तार किया जाएगा , पुलिस की तफ्तीश जारी है । ये भी पढेंः आज पीएम मोदी ने लॉन्च की 5 सेवा, जाने अब कितनी बदल जायेगी टेक्नोलॉजी.

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates