फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने 22 वर्षीय गुमशुदा महिला को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। ये भी पढेंः क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने चोरी और अवैध हथियार के मुकदमों में 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 2 ऑटो,1 स्कूटी, 1 मोटर साइकिल और नकदी व अन्य वस्तुएं बरामद.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गुमशुदा महिला 14 सितंबर को अपने घर से बिना बताए कही चली गई थी। महिला के परिजानों ने अपने तौर पर अभी तक महिला की तलाश की। जिसकी सूचना 23 सितम्बर को थाना सदर बल्लबगढ़ में दी। जिसपर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी। मामले में कार्रवाई के लिए काइम ब्रांच कैट टीम को नियुक्त किया गया। ये भी पढेः आज पीएम मोदी ने लॉन्च की 5 सेवा, जाने अब कितनी बदल जायेगी टेक्नोलॉजी.
मामले में कार्रवाई करते हुए कैट टीम ने गुमशुदा महिला को 9 अक्टूबर को सेक्टर-30 फरीदाबाद से सकुशल बरामद कर थाना सदर बल्लबगढ पुलिस टीम के हवाले कर दिया है। थाना पुलिस टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए महिला के परिजनों को सूचित कर दिया। महिला के परिजनों के सामने महिला से पूछताछ की गई महिला ने घर से जाने का कारण गृह क्लेश बताया। महिला ने अपने पिता के घर जाने की बात कही महिला की इच्छा के अनुसार पिता के साथ सकुशल हवाले कर दिया। ये भी पढेंः नहीं रहे सपा सुप्रीमो व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव। मेंदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज।
पुलिस प्रवक्ता।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team