फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों में टुनटुन राय और संतोष कुमार का नाम शामिल है। दोनो आरोपी मूल रुप से बिहार के पटना जिले के गांव नया टोला राघोपुर के तथा वर्तमान में पलवल जिले के कैलाश नगर में रहते है। दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीकरी पुलिस चौकी के पास मथुरा हाईवे से आरोपियो को गांजे सहित काबू कर लिया। आरोपियो के कब्जे से 5.353 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। ये भी पढेंः ये तीनों वाहन के नकली पार्ट पर असली मार्का लगाकर बेंचते थे,क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर, भेजा जेल।
ये भी पढेंः विशाखापट्टनम से सस्ते दामों में गांजा लाकर इसे दिल्ली-फरीदाबाद में खपाने की फिराक में था आरोपी, फरीदाबाद पुलिस ने धरदबोचा. करने पर आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछता शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद गांजा पीता है।
अधिक पैस कमाने के लालच में आकर गांजा बेचता है। आरोपी अपने गांव गए हुए थे। रास्ते में किसी अंजान व्यक्ति से 15000/-रु में गांजा खरीद कर लाया था। आरोपी टुनटुन आरोपी संतोष कुमार को गांव से 5000/-रु में गांजा बेचने के लिए साथ लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। ये भी पढेंः Faridabad News: माननीय गृहमंत्री अमित शाह , भारत सरकार के फरीदाबाद आगमन पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद।
पुलिस प्रवक्ता।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team