फरीदाबाद: डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल ने बल्लभगढ़ जॉन के सभी पीसीआर/राइडर/ईआरवी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर शहर में कानून व्यवस्था व सामाजिक शांति सुदृढ़ करने के संबंध में अहम दिशा निर्देश दिए।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल द्वारा अपने कार्यालय प्रागंण में बल्लभगढ़ जॉन में तैनात सभी पीसीआर /राइडर/ ईआरवी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की औचक मीटिंग ली गई जिसमें कर्मचारियों को शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने व आपात स्थित से निपटने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए ताकि शहर में नागरिक सुरक्षित महसूस करें।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की गाड़ियां चेक करें तथा उसमें इमरजेंसी के समय में फर्स्ट ऐड कैट तथा सुरक्षा उपकरणों की जांच करते हुए पुलिसकर्मियों से इसके उपयोग के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि पुलिस गाड़ियां अपने एरिया में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करती रहे। ये भी पढेंः सनी देओल के छोटे बेटे Rajveer Deol की फिल्म ‘Dono’ का टीजर आज हो गया रिलीज. गदगद हुआ देओल परिवार.
पेट्रोलिंग से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होता है
उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होता है और आपराधिक किस्म के व्यक्तियों ने पुलिस का खौफ रहता है इसलिए वह किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम देने से डरते हैं। रात के समय कई स्थानों पर इस किस्म के व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं
परंतु यदि पुलिस वहां पर लगातार गस्त करे तो वह अपराधी उस स्थान या उसके आसपास किसी भी प्रकार की वारदात को अंजाम देने का प्रयास नहीं कर सकता इसलिए आवश्यक है कि पुलिस जितना अधिक हो सके अपने एरिया में पेट्रोलिंग करें और आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों की निगरानी रख उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दें ताकि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करके समाज को एक सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके। ये भी पढेंः फरीदाबाद पुलिस ने 1977 वाहन चालकों के चालान काटकर लगाया 22.55 लाख रुपए का जुर्माना, लेन चेंज के 438 व ओवरस्पीड के 241 चालान शामिल.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team