फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी संजय कॉलोनी व क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घर से लापता (Missing) 27 वर्षीय महिला व उसके बच्चे को तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला अपने बच्चे को लेकर बिना बताए 13 अप्रैल को घर से निकल गई थी। जिसकी सूचना परिजनों की तरफ से पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में सूचना दी गई। सूचना पर चौकी पुलिस टीम द्वारा थाना मुजेसर में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी। ये भी पढें- Faridababd News: डीसीपी सेंट्रल श्री पूजा वशिष्ठ ने टाउन पार्क में शहीद स्मारक में कारगिल के शहीदों को श्रृद्धांजलि देकर किया वृक्षारोपण
यूपी के कानपुर से लापता (Missing) महिला को कियी बरामद
चौकी पुलिस टीम ने क्राइम ब्रांच कैट के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले एरिया से लापता (Missing) महिला को बच्चे सहित बरामद किया गया है। महिला से परिजनों के सामने ज्ञान किए गए पुलिस ने बताया कि उसका पति उसके साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट करता है वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती। वह अपनी मर्जी से रहना चाहती है। ये भी पढें सनी देओल के छोटे बेटे Rajveer Deol की फिल्म ‘Dono’ का टीजर आज हो गया रिलीज. गदगद हुआ देओल परिवार.
पुलिस प्रवक्ता।
ये भी पढेंः एक्ट्रेस सनी लियोन ने एक बार फिर इंटरनेट मचा दी सनसनी। गोल्डन ड्रेस मे फैंस के साथ शेयर की ये फोटो।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team