वृक्षारोपण से कारगिल शहीदों को श्रृद्धांजलि:- सतिंदर दुग्गल,पूर्व सैनिक
फरीदाबाद- 28 जुलाई, डीसीपी सेंट्रल ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर टाउन पार्क स्थित युद्ध स्मारक के प्रांगण में वृक्षारोपण कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री विक्रम सिंह, एयर फ़ोर्स स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टेन कपिल शर्मा, अमृता हॉस्पिटल के प्रशासनिक डायरेक्टर स्वामी निजअमृतानंद पूरी, जनरल दत्त, ब्रिगेडियर मुकेश व कई स्वयं सेवी संगठनों जैसे बेटी बचाओ अभियान,प्रुकृत्थी, मिशन जागृति, सूर्या ऑर्थो सेंटर व डी.सी.मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने वृक्षा रोपण में भाग लिया। पढेंः बिलाल अहमद ने बाढ प्रभावित इलाके विश्वकर्मा कॉलोनी का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी संग एक बार किया दौरा पहुंचाई राहत सामग्री.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सतिंदर दुग्गल, पूर्व सैनिक, विंग कमांडर ने बताया की उनकी संस्था “सैन्य व अर्धसैनिक बल कल्याण ट्रस्ट” ने पूर्व सैनिकों व शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए कई तरह के काम करने का निर्णय लिया है व युद्ध स्मारक को एक ऐसा स्थान बनाने का संकल्प लिया है जिससे की हरियाणा व विशेषतया फ़रीदाबाद की आगे आने वाली पीढ़ी शहीदों के बलिदान याद में प्रकृति में योगदान दिया जा सके।। जितने पौधे हमारे आस पास देखेंगे उतना ही प्रकृति की सुंदरता बढ़ेगी। ये भी पढेंः Faridabad News: डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल ने बल्लभगढ़ जॉन के सभी पीसीआर/राइडर/ईआरवी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा कर कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश.
वृक्ष अधिक होने से हमें स्वस्थ वायु प्राप्त होगी जिससे हमारे शरीर में बीमारियां होने का खतरा कम रहेगा। वृक्ष बड़े ही परोपकारी होते हैं वृक्षों को समाज की भलाई के लिए उपयोग किया जाता है। टाउन पार्क यहां पर प्रांगण में फलदार तथा औषधिय गुणों वाले कई वृक्ष लगाए गए । ये भी पढेंः बिलाल अहमद ने बाढ प्रभावित इलाके विश्वकर्मा कॉलोनी का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी संग एक बार किया दौरा पहुंचाई राहत सामग्री.
पुलिस प्रवक्ता।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team