Faridabad News: स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर Faridabad Police अलर्ट.

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह के अवसर पर किसी भी प्रकार की अवांछनीय या अप्रिय घटना को रोकने व सुरक्षा के मद्देनजर

किराएदार,ड्राईवर,सेवक/सहायक की कराए पुलिस वेरिफिकेशन, ना कराने की सुरत मे मकान मालिक के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज -डीसीपी मुख्यालय हेमेंद्र कुमार मीणा

मुख्य चौराहों के अलावा अन्य चिन्हित प्वाइंटों पर पुलिस रहेगी तैनात, स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में स्थित सीसीटीवी कैमरों के द्वारा भी रखी जा रही है निगरानी।

मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल्स, गेस्ट हाउस, ओयो ,धर्मशाला, साइबर कैफे, किसी भी कंपनी के सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाली दुकानदारों, एसटीडी/पीसीओ पर पुलिस की होगी पैनी नजर।सुरक्षा के चलते ड्रोन उड़ाने पर है पूर्णत: प्रतिबंध।

ड्रोन, माइक्रो लाइट एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर/पावर ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, पतंगबाजी और चाइनीज माइक्रो लाइट के इस्तेमाल पर 15 अगस्त तक पूर्णतः प्रतिबंध.

फरीदाबाद: (संजय कुमार) पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (independence day) के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ दिनों में गुरुग्राम में फर्जी भारतीय आईडी पर रह रहे 3 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (independence day) की सुरक्षा को लेकर डीसीपी मुख्यालय के द्वारा सभी थाना प्रबंधक को निर्देश हुए देते हुए कहा कि  हैं कि सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, क्राइम यूनिट अपने-अपने एरिया में मौजूद होटल, गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, माल, धर्मशाला को निरंतर चेक करेंगे तथा संदिग्ध वाहन और व्यक्ति को अच्छे से चेक किया जाए।

सभी थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज अपने अपने एरिया में रह रहे किराएदार,ड्राईवर,सेवक/सहायक की पुलिस वेरिफिकेशन न कराने की स्थिति में मकान मालिक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

independence day पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन उडाने पर रहेगा प्रतिबंध

जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (independence day) सुरक्षा के मद्देनजर शहर में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है इसलिए सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने अपने एरिया में यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति ड्रोन का उपयोग न करें।

पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा की तरफ से  साइबर कैफे मालिकों को निर्देश दिए जाए कि वह प्रत्येक व्यक्ति का डाटा रजिस्टर में दर्ज करें। बिना आईडी के किसी भी व्यक्ति को साइबर कैफे में एंट्री नहीं मिलनी चाहिए। सभी अपने सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्ड को कम से कम 30 दिन तक बरकरार रखेंगे।

किसी पर शक हो तो पुलिस को दें सूचना

साइबर कैफे मालिक को अगर किसी व्यक्ति पर शक होता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

यदि किसी थाना क्षेत्र मे ISD/STD/PCO इत्यादी है , तो मालिक कॉल करने के लिए आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्यौरा रखेगें

फरीदाबाद जिले में पुराने वाहन मोटरसाइकिल/कार बेचने वाले डीलर प्रत्येक ग्राहक के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें और उसी को ही वाहन बेचे जिसके पास खुद की ओरिजिनल आईडी हो और सही पता हो।

जिस किसी को भी वाहन बेचे गए हैं उन सभी का रिकॉर्ड (ऑटो फोर सेल/परचेज डीलर) के पास होना अति आवश्यक है।

डीसीपी मुख्यालय ने सुरक्षा के मद्देनजर सिम कार्ड और मोबाइल फोन बेचने वाले दुकानदारों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं कि वह बिना फोटो और ओरिजिनल आईडी के किसी भी व्यक्ति को सिम कार्ड और फोन ना दें।

डीसीपी मुख्यालय ने सभी फरीदाबाद शहर वासियों से अपील की है कि शहर को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें। किसी भी व्यक्ति को कोई भी संदिग्ध वाहन/वस्तु/व्यक्ति के बारे में पता लगता है अथवा सूचना मिलती है तो तुरंत इस बारे में पुलिस को 112 नंबर पर या 9999150000 व्हाट्सएप नंबर पर एवं नजदीकी थाना में सूचना दें।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates