नोएडाः (आसिफ अंसारी) HO : E, 208, सेक्टर 63 नोएडा मे निम्बस नाम से खोली कंपनी मैं हुआ हजारों आदमियों के साथ फ्रॉड जिसमें की ₹600 मंथली 3 साल तक जमा कराएं फिर 2 साल का लालच एफडी का बताकर 5 साल में हुई मोटी रकम इकट्ठा कर हुए सभी फरार मोटी रकम लेकर फरार होने के बाद कुछ लोगों की जानकारी सामने आई है जोकि मैनेजर बताने वाला राकेश कुमार जो कि अपने आप को बनारस का बताता है व महिला दुर्गेश दिल्ली से बता रही है, अन्य इनके कई साथी हसीन काशीपुर का रहने वाला नाजिर हुसैन धामपुर पूरनपुर का रहने वाला लेकिन कंफर्म एड्रेस कोई नहीं बता रहा है। ये भी पढेंः दिल्ली की जांबाज पुलिस की लापरवाही के चलते Satta Mafia उतरे दबंगई पर नहीं छोड़ा धार्मिक स्थल को भी.
अपने आप को बताया बीजेपी नेता
ऐसे कितने और 420 छुपे हुए हैं जिनकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई फोन पर बात करने पर धमकी देते हैं एवं अपना एड्रेस भी नहीं बताते। इस हुए फ्रॉड मामले में कितने लोग ऐसे हैं जिनके घर एक टाइम खाने का है दूसरे टाइम सोचते हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसे कई फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे ठगों को गिरफ्त में नहीं लेती बल्कि राकेश कुमार का कहना है हम बीजेपी के नेता हैं, हमारा कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता क्या बीजेपी गरीबों के पैसे ठगने के लिए इजाजत देती है या मान्यवर योगी आदित्यनाथ जी एसे ठगों को पनाह देते हैं. ये भी पढेंः क्रॉउन इंटीरियर्ज मॉल सेक्टर 37 फरीदाबाद दुष्कर्म की वारदात अंजाम देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार.
जिन गरीबों के पास एक टाइम खाने को है दूसरे टाइम सोचते हैं वह लोग हुए हाल से बेहाल ऐसे फ्रॉड लोगों के साथ कानूनी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ना कि उन्हें खुला छोड़ना चाहिए जितने नाम इस खबर के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचाया जा रहा है उनके नंबर भी प्रोवाइड करवा रहे हैं l राकेशकुमार+918218049066 दुर्गेश मैडम, +918447756944 नाजिर हुसेन,+919536346292. जिन गरीबों के साथ हुआ फ्रॉड उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन से इंसाफ की लगाई. ये भी पढेंः Puja banerjee ने बोल्डलुक तस्वीरें शेयर कर कही ये बात,‘तो सुधांशू पांडे ये क्या बोले…..
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team