फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलो में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन है आरोपी खानाबदोश (समय समय पर पता बदलने वाला) है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-58 एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी से देसी कट्टे के संबंध में लाईंसेंस पेश करने को कहा तो आरोपी लाईंसेंस पेश नही कर पाया तो आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढेंः Faridabad news: अमन पसंद है फरीदाबाद के लोग। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा.
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को अपने शौक के लिए मथुरा रेलवे स्टेशन से 1500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी हर 2-3 महिने में अपने रहने का स्थान बदल लेता है। आरोपी पर चोरी के व अवैध हथियार मामले दर्ज है। आरोपी पहले भी चोरी व अवैध हथियार के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। ये भी पढेः नूह हिंसा: ताजा प्रकरण को देखते हुए फरीदाबाद में लगी धारा 144,असमाजिक तत्वों सोशल मीडिया पर फरीदाबाद पुलिस की पैनी नज़र.
457 ग्राम गांजे सहित आरोपी क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम जगत पाल है आरोपी सेक्टर-58 की राजीव कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-56 आशियान से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 457 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामन आया कि आरोपी गांजा पत्ती को उत्तर प्रदेश के कोसी के रेलवे स्टेशन से 5000/-रु में बेचने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी एक अवैध नशा तस्करी का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team