Faridabad News: ASI सतीश कुमार की दुर्घटना में हुई मौत, एचडीएफसी बैंक की पॉलिसी के तहत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने 50 लाख रूपए का चेक देकर परिजनों को दी आर्थिक सहायता

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
Faridabad News: ASI सतीश कुमार की दुर्घटना में हुई मौत, एचडीएफसी बैंक की पॉलिसी के तहत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने 50 लाख रूपए का चेक देकर परिजनों को दी आर्थिक सहायता

फरीदाबाद: आज पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21-सी में पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह में रेल दुर्घटना के कारण ASI सतीश कुमार की मृत्यु होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए एचडीएफसी बैंक की पॉलिसी के तहत 50 लाख रुपए चेक के माध्यम से आर्थिक मदद परिजनों को प्रदान की। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक मैनेजर विपुल कुमार टंडन, संजीव अरोड़ा,अंकुश खन्ना, वेलफेयर ब्रांच से आंनद कुमार मौजूद थे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ASI सतीश कुमार का जन्म वर्ष 1972 में रेवाड़ी के धामलावास गांव में हुआ था। सतीश कुमार ने वर्ष 1992 के जुलाई माह में पुलिस विभाग में बतौर सिपाही ज्वाइन किया था। ये भी पढेंः Faridabad News: 6 दिन पहले घर से लापता 36 वर्षीय व्यक्ति को थाना पल्ला व क्राइम ब्रांच कैट ने संयुक्त रुप ढूंढ कर किया परिजनों के हवाले

अचानक रेल गाडी आने की वजह से रेल दुर्घटना से मृत्यु हो गई

पिछले वर्ष अक्टूबर 2022 सतीश कुमार की रेलवे लाईन पार करते समय अचानक रेल गाडी आने की वजह से रेल दुर्घटना से मृत्यु हो गई। सतीश कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे है। उनकी आर्थिक सहायता (एचडीएफसी बैंक पॉलिसी) के लिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आज एचडीएफसी बैंक (पॉलिसी) की तरफ से 50 लाख रूपए का चेक ASI सतीश की पत्नी सुशीला देवी को प्रदान करते हुए उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया तथा उनके परिवार को सांत्वना देकर उनका हौसला बढ़ाया। ये भी पढेंः पॉलीटेक्नीक सेंटर नीमका कार्यरत हार्डवेयर ट्रेनर आफताब आलम ने सेन्टर 139 कम्प्यूटर के प्रोसेसर चोरी कर नेहरू प्लेस में बेच डालें गिरफ्तार ।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि संसार से गए व्यक्ति को कोई वापस नही ला सकता। परंतु सांसारिक जीवन में आर्थिक रुप से अनेक प्रकार की समस्याएं होती हैं जिन्हें सुलझाने के लिए कई बार आर्थिक मदद की आवश्यकता होती है। यह आर्थिक सहायता उनके जीवन में आने वाली समस्याओं को थोड़ा कम कर सकती हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यदि उनके परिजनों को कभी भी किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता पड़े तो वह बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं। ASI सतीश कुमार के योगदान को पुलिस विभाग हमेशा याद रखेगा। ये भी पढेंः सनी देओल के छोटे बेटे Rajveer Deol की फिल्म ‘Dono’ का टीजर आज हो गया रिलीज. गदगद हुआ देओल परिवार.

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates