- माननीय विधायक नीरज शर्मा को धमकी देने वाले दो आरोपी दिनेश और बंसीलाल को क्राइम ब्रांच ने मात्र 2 घंटे के अंदर काबू किया तफ्तीश जारी है
फरीदाबादः बंसीलाल नाम का व्यक्ति जो औरंगाबाद का रहने वाला है जिसकी जीवन नगर में भैंस की डेयरी दूध है ।। 6 महीने पहले पर्वतीय कॉलोनी में डेयरी थी स्थानीय पब्लिक व नीरज शर्मा की वजह से उसको वहां से डेयरी हटानी पड़ी जिससे उसका आर्थिक नुकसान हो रहा था। विधायक नीरज शर्मा को धमकी देने वाला दिनेश ,बंसीलाल के यहां पर काम करता है दिनेश पीछे से यूपी मथुरा का रहने वाला है. ये भी पढेंः फरीदाबाद के सभी थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम.
रात करीब 9:45 एक जागरुक व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके बताया कि एक गाड़ी में दो लड़के थे जिन्होंने एक लड़की को बाटा फ्लाईओवर हार्डवेयर की तरफ से जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया ।
जागरूक व्यक्ति ने कुछ गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए गाड़ी का पीछा किया एक जगह गाड़ी खड़ी मिली गाड़ी को नोक किया तो गाड़ी भगा ले गये. ये भी पढेंः Faridabad News: देसी पिस्तौल सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने किया गिरफ्तार.
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची,, दिए गए गाड़ी नंबर की तलाश की ,,,गाड़ी अंखिर निवासी भारत की मिली, जिससे पूछताछ की गई जिसने बताया कि अज्जू नाम का व्यक्ति जो बड़खल का है गाड़ी चलाता है । अज्जू को राउंडअप किया गया गाड़ी को पुलिस ने कब्जा में ले लिया था। प्राथमिक पूछताछ में आया की अज्जू और गोलू दोनों दोस्त हैं और गाड़ी चलाते हैं इन दोनों की दोस्त वह महिला थी जिस गाड़ी में बिठाकर ले गए थे पूछताछ जारी है. ये भी पढेंःFaridabad News: जाने स्वतंत्रता दिवस के चलते इस दिन व इस समय कमर्शियल वाहनों की फरीदब्द मे रहेगी पाबंदी.
महिला से संपर्क किया जा रहा है महिला से मिलने उपरांत जो वह ब्यान देगी उसके मुताबिक आवश्यक उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी PRO
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team