फरीदाबादः नूह हिंसा मामले में अब तक बढी मात्री में नुकसाम हुआ है वहीं अब तक 6 लोगों की जान चली गयी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ने न्यूज एजेंसी एएनआई के जरिये जानकारी दी है कि किसी को बख्सा नहीं जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि इसके आधार पर बाकी दोषियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा, किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा। मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि वे प्रदेश में शांति बनाए रखें। ये भी पढेंः Faridabad news: अमन पसंद है फरीदाबाद के लोग। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा.
नूंह मामले में 116 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है, आज उन्हें रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 2, 2023
इसके आधार पर बाकी दोषियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा, किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा।
मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि वे प्रदेश में शांति बनाए रखें। pic.twitter.com/8e7sjWYiGP
वहीं आप को ये भी बता दें कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ब्यान आया है जिसमे उन्होंन नूह हिंसा का का कारण बताते हुए कहा कि यात्रा आयोजकों ने यात्रा की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी. यह घटना इस वजह से हुई…घटना के लिए जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,” ये भी पढेंः Faridabad News: शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार, 1 मंगलसूत्र, 1 मोटर साइकिल समेत 17 हजार नगद बरामद.
#WATCH | "The yatra organisers did not give complete information about the yatra to the district administration. The incident took place due to this…Strict action will be taken against those found responsible for the incident," said Haryana Dy CM Dushyant Chautala yesterday on… pic.twitter.com/tzYOPcL85c
— ANI (@ANI) August 2, 2023
वहीं आप को यह भी बता दें कि मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यापल मलिक ने नूह हिंसा को सुनियोजित बताया है उन्होंने ब्यान जारी कर कहा- नूंह में हुई हिंसा सुनियोजित थी, 2024 चुनाव से पहले इस तरह की और भी घटनाएं होने की संभावना है” ये भी पढेंः राजेश भाटिया ने किया रक्तदान वहीं महिला आयोग की चेयरपर्सन ने की रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई.
"नूंह में हुई हिंसा सुनियोजित थी, 2024 चुनाव से पहले इस तरह की और भी घटनाएं होने की संभावना है"
— News24 (@news24tvchannel) August 2, 2023
◆ सत्यपाल मलिक का बयान #Mewat | #Nuh | Nuh | #Haryana pic.twitter.com/OX1gETh32K
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team