Faridabad news:कई बैंको से करीब 6.5 करोड़ लोन लेकर, फरार चल रहे आरोपी को थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
Faridabad news:कई बैंको से करीब 6.5 करोड़ लोन लेकर, फरार चल रहे आरोपी को थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद-डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपनी कम्पनी एस.के. परसिजन इन्जिनियर के नाम पर बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा व बैंक ऑफ इंडिया से करीब 6.5 करोड का लोन तथा कुछ लोगो से भी पैसे उधर लिए थे। आरोपी ने लिए गए लोन व पैसे ना चुकाने पर आरोपी के खिलाफ उद्धघोषित अपराध की धाराओं में कई मामले दर्ज किए गए। जिनमें थाना एनआईटी प्रभारी सुनीता की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये भी पढेंः Faridabad News: OYO Hotels पर अब फरीदाबाद पुलिस ने कसा सिकंजा.

आरोपी का नाम नीरज है

पुलिस प्रवकाता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी का नाम नीरज है आरोपी स्थाई रुप से नहूं जिले के गांव रोजका मेंव का रहने वाला है। आरोपी ने करीब 11 वर्ष पहले कम्पनी एस.के. परसिजन इन्जिनियर के नाम पर लोन लिया था। आरोपी की कम्पनी के फरीदाबाद के सेक्टर-23 में चार प्लांट थे। जिसमें घाटा होने पर आरोपी ने अन्य लोगो से भी पैसे लिए थे। ये भी पढेंःFaridabad News: 6 दिन पहले घर से लापता 36 वर्षीय व्यक्ति को थाना पल्ला व क्राइम ब्रांच कैट ने संयुक्त रुप ढूंढ कर किया परिजनों के हवाले

आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज कर दिए गए

लेकिन कम्पनी में घाटा होने पर आरोपी की कम्पनी दिवालिया हो गई । आरोपी ने कम्पनी के नाम पर अनेक चैक काटे थे जो बैंक के खाते में पैसे ना होने पर चेक कैंसिल हो गए थे। बैंक के द्वारा कम्पनी के चारों प्लांटो को कुडक कर दिया गया था। चेक के पैसे न देने पर आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज कर दिए गए। ये भी पढेंः Faridabad News: चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार.

जिनमें आरोपी उद्धघोषित अपराधी घोषित कर दिया। आरोपी पिछले 7 वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी को थाना पुलिस टीम उप0नि0 जयचन्द, P/SI अमरजीत , स०प०नि० राकेश कुमार, EHC अर्जुन सिंह, सिपाही कुलदीप, सिपाही अनुप ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से गुरुग्राम सोहना रोड से थाना एनआईटी के उद्धोषित की धाराओं में दर्ज किए गए मामले मे गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद, दिल्ली में भी कई मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। ये भी पढेंःFaridabad News: हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत इंस्पेक्टर नवीन ने वरिष्ठ नागरिकों को (Cyber crime) के प्रति किया जागरूक.

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates