- पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
- आम जनता को दिया शांति का संदेश, उपद्रवियों को दी चेतावनी, सामाजिक शांति भगं की तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
फरीदाबाद: (संजय कुमार) 01 अगस्त, नूह हिंसा ( nuh violence) के कारण पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा और डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस बल के साथ फरीदाबाद में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भाईचारे की भावना को बनाए रखने का संदेश दिया। लोगो से कानून को हाथ में ना लेने की अपील करते हुए कहा कि वह अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें और अफवाहों से बचें। ये भी पढेंः नूह हिंसा: ताजा प्रकरण को देखते हुए फरीदाबाद में लगी धारा 144,असमाजिक तत्वों सोशल मीडिया पर फरीदाबाद पुलिस की पैनी नज़र.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज पुलिस आयुक्त और डीसी फरीदाबाद आज दोपहर पुलिस आयुक्त कार्यालय से फ्लैग मार्च निकाला गया जो फ्लैग मार्च अंखिर चौक, बड़खल, पाली रोड, सैक्टर-48, सैनिक कॉलोनी, भाकरी से गांव पाली होते हुए धौज, आलमपुर, सिरोही, खोरी तक पहुंचा, सोहना रोड होते हुए बल्लभगढ़ रोड, पटेल चौक, गोछी, सेक्टर -25, सेक्टर- 55, सेक्टर- 56, सेक्टर -58, जेसीबी चौक, मथुरा रोड होते हुए बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन, बल्लभगढ़ बस स्टैंड होते हुए बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक, अग्रवाल कॉलेज, तिगांव रोड, सैक्टर-3, सेक्टर- 7 व सेक्टर- 8 डिवाइडिंग रोड होते हुए मिलन चौक पहुंच कर वहां से सेक्टर- 9 व सैक्टर- 10 के डिवाइडिंग रोड से फ्लैग मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे वहां से वापस पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर समाप्त की गई। ये भी पढेंः Faridabad News: OYO Hotels पर अब फरीदाबाद पुलिस ने कसा सिकंजा.
चप्पे चप्पे है फरीदाबाद पुलिस की नज़र
फ्लैग मार्च में डीसीपी हेडक्वार्टर हेमेंद्र कुमार मीणा डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादयान डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल, एसडीएम बडखल पंकज कुमार सेतिया, सभी जोन के एसीपी तथा सभी थाना प्रबंधक फ्लैग मार्च में शामिल हुए। पुलिस आयुक्त ने एसीपी और थाना प्रबंधक को सख्त निर्देश दिए है कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व ( nuh violence) गड़बड़ी करता हुआ दिखाई दे तो उसे तुरंत कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजें। आमजन को कुछ संदिग्ध दिखाई देता है तो तुरंत प्रशासन से संपर्क करें, कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ना ले। कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। ये भी पढेंः सनी देओल के छोटे बेटे Rajveer Deol की फिल्म ‘Dono’ का टीजर आज हो गया रिलीज. गदगद हुआ देओल परिवार.
फ्लैग मार्च के माध्यम से डीसी विक्रम सिंह ने आम जनता को शांति का संदेश दिया और जनता को अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहने तथा अफवाहों से बचने को कहा। उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिले को घटना को देखते हुए फरीदाबाद में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी गई है कोई भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ये भी पढेंः अशोक गहलोत का पीए मोदी पर बडा आरोप, बोले राजस्थान मैं भाषण के माध्यम से आप का स्वागत नहीं कर पाउंगा,लेकिन….
असामाजिक तत्वो पर किया गया काबू
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की कुछ असामाजिक तत्वों को पुलिस द्वारा काबू भी किया गया है। फरीदाबाद में कानूनी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 4000 पुलिसकर्मी किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। सार्वजनिक स्थल पर किसी तरह का कोई जमावड़ा नहीं होगा, फरीदाबाद शहर में धारा 144 लागू है। पुलिस आयुक्त ने सभी डीसीपी,एसीपी ,क्राइम ब्रांच और थाना प्रबंधक चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए कहीं पर भी कोई व्यक्ति धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। ये भी पढेंः फरीदाबाद पुलिस का सराहनीय कार्य, दुर्घटना से बचाने के लिए सड़क के गड्ढे भर रही है पुलिस.
5 या 5 से अधिक व्यक्ति किसी उद्देश्यपूर्ण मंशा से या किसी संगठन, जाति, धर्म ,समुदाय के खिलाफ इकट्ठा होकर कोई मीटिंग नारेबाजी धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया को किया जा रहा मॉनिटर, आमजन कोई भी भड़काऊ पोस्ट फॉरवर्ड ना करे, यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति विशेष, धर्म या समाज के प्रति भड़काऊ पोस्ट फॉरवर्ड करता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी,सोशल मीडिया पर संदिग्ध ग्रुपों को चिन्हित की निगरानी रखी जा रही है। भड़काऊ भाषण व बयानबाजी के बहकावे में आकर हिंसा ( nuh violence) करने की कोशिश ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढेंः फरीदाबाद पुलिस ने 3 महीने से 9 वर्षीय बच्चे के साथ घर से लापता 27 वर्षीय महिला को पुलिस चौकी संजय कॉलोनी व क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने किया बरामद
पुलिस प्रवक्ता।
#पुलिस_आयुक्त और #जिला_उपायुक्त ने भारी #पुलिस_बल के साथ निकला #फ्लैग_मार्च। फरीदाबाद में है #शांति।#असामाजिक_तत्वों पर पुलिस की #पैनी_नजर। @SCBHaryana @DC_Faridabad @cmohry @police_haryanahttps://t.co/LuiKFc0F4w
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) August 1, 2023
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team