नयी दिल्ली (बदरपुर,जैतपुर): अमिल उन निशा 75 वर्ष की एक बूढ़ी महिला जिनका दिमागी संतुलन सही नहीं था। लगभग पिछले 3 महीनों से अपनी बेटी के यहां बदरपुर के सौरभ विहार में दिलदार नगर उत्तर प्रदेश से रहने आई हुई थी। कल दोपहर 4 5 बजे के आस पास घर से निकल आईं और पैदल चलते चलते एन टी पी सी के नाले के रास्ते होती हुई मदनपुर खादर मक्की मस्जिद पहुंच गईं। रात करीब 9 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने इन्हे भटका हुआ महसूस किया। ये भी पढेंः वाहन चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने ऑटो सहित किया गिरफ्तार
बदरपुर के सौरभ विहार का है मामला
पता मालूम करने पर सिर्फ अपने दामाद शादाब का नाम तथा यह बताया कि मेरे घर के सामने मस्जिद है। यह सभी लोग इंजीनियर मोहम्मद अबुल कादरी साहब के घर मानसिक रूप से कमजोर अमिल उन निशा को लेकर पहुंचे। जिन्होंने महिला को खाना खिलाकर तुरंत पुलिस को सूचित किया और महिला को उसके घर पहुंचाने में पुलिस की मदद मांगी। और महिला को अपने घर ले आए। बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता तथा “जहांगीर ख़ान फाउंडेशन ट्रस्ट” के संस्थापक श्री तारिक नासिर और स्थानीय निवासी रहीस भाई के साथ मिलकर अमिल उन निशा का पता जुटाने में लग गए। ये भी पढेंः बिलाल अहमद ने बाढ प्रभावित इलाके विश्वकर्मा कॉलोनी का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी संग एक बार किया दौरा पहुंचाई राहत सामग्री.
आखिरकार उनके घर का पता लगा और उन्हें सूचित कर मक्की मस्जिद बुला कर उनके परिचितों, रिश्तेदारों से मिला दिया। जिनकी आंखे अपनी बूढ़ी महिला को देख खुशी से भर आईं। और उन सभी लोगों ने भीगी आंखों से इंजीनियर मोहम्मद अबुल कादरी साहब का दिल शुक्रिया अदा किया। ये भी पढेंः बदरपुर के ताजपुर पहाडी के विशाल को 450 गांजा (Cannabis) सहित क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team