फरीदाबाद-डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सूरजकुंड प्रबंधक की टीम पुलिस चौकी अंखीर ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सद्दाम (27) है। आरोपी फरीदाबाद के बडखल गांव का रहने वाला है। पुलिस चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश देशवाल की टीम ने गस्त के दौरान बडखल झील वाले रोड से आरोपी को काबू किया है। आरोपी पुलिस टीम को देख कर भागने लगा था। आरोपी से तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुण्ड में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। ये भी पढेंः पल्ला ऐरिया के ओम इंक्लेव मे 17 वर्षीय विजय की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने मात्र 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को दिल्ली वाली मस्जिद वाले रोड बडखल किसी आने जाने वाले अनजान व्यक्ति से वारदातों को अंजाम देने के लिए 1700/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पहले भी चोरी के 3 व अवैध हथियार का 1 मामला दर्ज है। आरोपी वेल्डर का काम करता है। आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातो को अनजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। ये भी पढेंः लक्कड़पुर एरिया में चाकू से हमला कर 26 वर्षीय आकाश की हत्या करने के मामले में ,क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने मात्र 12 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार.
पुलिस प्रवक्ता।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team