डॉक्टर एस कुमार का कहना है कि शरीर में शुगर का लेवल अधिक होना डायबिटीज रोग की निशानी नहीं है।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
डॉक्टर एस कुमार का कहना है कि शरीर में शुगर का लेवल अधिक होना डायबिटीज रोग की निशानी नहीं है।

नई दिल्ली: वैज्ञानिक और देश के जाने-माने डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ एस कुमार ने एक विशेष भेंट में बताया कि भारत में अधिकांश डॉक्टर डायबिटीज के संदर्भ में 3 तरह की जांच ही करवाते हैं। और इन तीनों जांचों के आधार पर ही बॉडी में बढ़े हुए शुगर का मापदंड तय करके मरीजों को दवाई लिख रहे हैं।

डॉक्टर अधिकांशत ब्लड ग्लूकोस फास्टिंग,पोस्ट मील रैंडम और HbA1c यह तीन प्रकार की जांच ही करके मरीजों का शुगर लेवल देखते हैं। इन जांचों में शुगर का लेवल अधिक होने पर उन्हें डायबिटीज का रोगी बताकर उनका ट्रीटमेंट शुरू कर देते हैं, जो बिल्कुल ही उचित नहीं है। डॉक्टर एस कुमार का कहना है कि शरीर में शुगर का लेवल अधिक होना डायबिटीज रोग की निशानी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि शरीर में शुगर का लेवल किस वजह से बढ़ा हुआ है और किस वजह से शरीर में बढ़े हुए शुगर का उपयोग नहीं हो रहा है?

रोग के तह तक जाने के लिए कुल 8 प्रकार की जांच जरूरी है।

इसकी पुख्ता और सही जानकारी हासिल करने के लिए तीन जांच के अलावा और भी कुछ जांच करवाना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने बताया कि इन 3 जांच के अलावा फास्टिंग सिरम इन्सुलिन, सी पेप्टाइड और होमा (आईआर) की जांच भी इसमें बहुत ही जरूरी है।जो आम तौर पर आज डॉक्टर प्रायः नहीं कर रहे हैं। डॉक्टर कुमार ने बताया की रोग के तह तक जाने के लिए कुल 8 प्रकार की जांच जरूरी है। और इन जांच के आधार पर ही यह पता लगाया जा सकता है कि शरीर में बीटा सेल्स की कोशिकाएं ठीक से काम कर रही है या नहीं?

परंतु प्रायःऐसा देखा जाता है कि पूरी जांच किए बगैर ही अधिकांशत इन समस्याओं को लेकर आने वाले रोगियों को डायबिटीज बताकर इलाज शुरू कर दी जाती है।इस संदर्भ में दिल्ली के रहने वाले प्रदीप शर्मा ने बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ सालो से डायबिटीज जैसे रोग से पीड़ित थे। इनका कहना है कि जब वह डॉ एस कुमार से मिले तो उन्होंने हमारा सारा रिपोर्ट देखने के बाद बताया कि आप को डायबिटीज है ही नहीं।

जो तब हमें भी विश्वास ही नहीं हो रहा था। हम जहां पर इलाज करवा रहे थे वहां पर ब्लड शुगर फास्टिंग,पोस्ट मील रैंडम के अलावा HbA1c ही प्राय: करवाते थे किंतु डॉ कुमार से जब संपर्क किया तो वह इसके अलावा पांच प्रकार के और भी टेस्ट की बात कही जब वह उनके द्वारा लिखी गई अन्य टेस्ट करवाएं तो हमारी भी भ्रांतियां दूर हो गई डॉ कुमार के अलावा कोई भी डॉक्टर सी पेप्टाइड,होमा (आई आर) कभी भी डायबिटीज के रोगियों से जांच की बात नहीं करते हैं जो सही नहीं है।

डाइट थेरेपी द्वारा इलाज शुरू की

हम भी पहले बहुत ही परेशान रहते थे।डॉ कुमार के एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर आने के बाद हमने पहले दवा का प्रयोग किया और फिर डॉ एस कुमार के डाइट थेरेपी द्वारा इलाज शुरू की आज मेरा शुगर पूरी तरह से नॉर्मल आ गया। ये भ पढेंःSurbhi Jyoti Bold Photos: सुरभि ज्योति ने हॉट बिकनी पहन इंस्टा पर बढ़ाया तापमान, एक्ट्रेस की बोल्डनेस देख फैंस के छूटे पसीने.


इसी तरह से भैरू सिंह जो भारतीय सेना में है और जोधपुर में रहते हैं। साउथ दिल्ली के एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर में हर तीन माह पर आने वाले सिंह ने बताया की वे पिछले सात आठ साल से डायबिटीज से परेशान थे और इस रोग के निदान के लिए वह अभी तक 5-6 डॉक्टर भी बदल चुके हैं। कुछ फायदा नहीं हुआ।इस बीच डॉक्टर एस कुमार का एक वीडियो देखे जिसमें वह यह कह रहे हैं कि भारत में अधिकांश डायबिटीज का दवा और इंसुलिन लेने वाले रोगियों को डायबिटीज है ही नहीं।

डॉक्टर एस कुमार से दिल्ली के सेंटर पर जा कर उनसे संपर्क

इसमें उन्होंने कुल आठ प्रकार के टेस्ट की बात भी बता रहें है।जो आज तक किसी डॉक्टर ने हमें नहीं कहा था हम भी इस वीडियो को देखने के बाद डॉक्टर एस कुमार से दिल्ली के सेंटर पर जा कर उनसे संपर्क किया। जांच रिपोर्ट देखने के तुरंत बाद ही डॉक्टर साहब ने कहा कि आपको डायबिटीज नहीं है। ये भ पढेंः बदरपुर बोर्डर क्राइम ब्रांच ने नकली मैगी बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडापोड, भारी मात्रा में नकली मैगी मसाला बरामद.

मुझे तो यह शुरू में विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हमें डायबिटीज नहीं है। किंतु जब हम डॉक्टर एस कुमार के यहां एप्रोप्रिएट डायट थेरेपी सेंटर में दवा लेना शुरू किया तो चंद दिनों के बाद ही हमारे जो मन की भ्रांतियां थी वह दूर हो गई। मैं सेना के जवानों से और जो इस रोग से अपने आप को प्रेरित बताते हैं और परेशान रहते हैं मेरा यह सलाह है कि वह जड़ से निदान हेतु डॉक्टर कुमार से जरूर कंसल्ट करें।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates