फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लबगढ़ की टीम पुलिस चौकी अग्रसेन ने घर से लापता हुई महिला को बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला के पति ने अपनी शिकायत में बताया कि महिला 25 सितंबर को घर से मार्केट के लिए निकली थी जो मार्केट से वापस घर नहीं पहुंची। जिसकी तलाश परिजनों के द्वारा की गई। महिला के नहीं मिलने पर परिजनों के द्वारा सूचना पुलिस चौकी अग्रसेन में दी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार के द्वारा एक टीम नियुक्त की गई। पुलिस टीम के द्वारा महिला के संबंध में फरीदाबाद पुलिस के सभी सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से सभी थाना व चौकियों में फोटो सहित सूचना भेजी गई। ये भी पढेंः पल्ला ऐरिया के ओम इंक्लेव मे 17 वर्षीय विजय की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने मात्र 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर।
Police team के द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पता लगाया गया। पुलिस टीम के द्वारा महिला को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से तुरंत बरामद कर लिया गया। परिजनों के सामने महिला से पूछताछ की गई महिला ने बताया कि वह घर में छोटी-मोटी अनबन होने से परेशान थी जिसको लेकर वह घर से बिना बताए निकल गया था। गुमशुदा महिला को हवाले करते हुए परिजनों को सख्त हिदायत दी गई । परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया। ये भी पढेंः लक्कड़पुर एरिया में चाकू से हमला कर 26 वर्षीय आकाश की हत्या करने के मामले में ,क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने मात्र 12 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team