फरीदाबाादः बॉलीवुड फिल्म चिल्लर गैंग आगामी 5 अक्टूबर को दिल्ली एन सी आर के सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है। इन दिनों चिल्लर गैंग की पूरी टीम ने विभिन्न विद्यालयों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रमोशन की धूम मचा दी है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे दो विधार्थी क्रिक तंवर और रितेश कुशवाहा बॉलिवुड फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं।
चिल्लर गैंग की 90 प्रतिशत शूटिंग फरीदाबाद में हुई है.
गौर तलब है कि चिल्लर गैंग बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी 90 प्रतिशत शूटिंग फरीदाबाद में हुई है ,और अधिकांश कलाकार भी फरीदाबाद के ही हैं। यह फिल्म यह संदेश देती है कि कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, यह काम पुलिस और प्रशासन का है। बच्चों का काम है पढ़ लिख कर देश का सच्चा नागरिक बनना और पुलिस तथा कानून की मदद करना। ये भी पढेंः करन जौहर ने की,अपनी अगली फिल्म की घोषणा। बॉलीवुड के ये एक्ट्रेस निभाएंगे ‘लीड रोल’
इस दौरान टीम के सदस्यों ने फरीदाबाद के कई अन्य स्कूलों का दौरा किया, जिनमें राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा, राजकीय गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल, एन आई टी 1, ज्ञानदीप विद्यालय, गवर्नमेंट स्कूल तिकोना पार्क आदि प्रमुख हैं। टीम के सदस्यों में निर्देशक तरुण मुहम्मद, निर्माता संगीतकार द्रोण रामनारायण के अलावा एक्टर अनिल कपासिया, रितेश कुशवाहा, क्रिक तंवर, कौशल राज किशोर, राहुल बिसरवाल, गोपाल मेहता, आरुष वर्मा, आदित्य कुमार, फोटोग्राफर राजू गौतम आदि उपस्थित थे।
आगामी 5 अक्टूबर को दिल्ली एन सी आर के सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है।
चिल्लर गैंग 5 अक्टूबर को दिल्ली एन सी आर के सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म चिल्लर गैंग के अन्य कलाकारों में निखिल राज, कोमल पाराशर,युवराज भड़ाना, सागर चंदीला, रवि पुजारी, रोहतास सैनी, प्रमोद कुशवाहा, हरिओम, सचिन अधाना, सनी, प्रिंसराज , शाह नवाज, श्याम नारायण चीता, हरिओम आदि प्रमुख हैं। फिल्म के सह निर्माता राम नारायण चीता, डी ओ पी मनीष पंडित, एडिटर जय प्रकाश मेहता, पी आर ओ शिव कुमार राजपूत हैं।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team