September 20, 2024 10:55 PM

बैंक सुरक्षा और लोगों की ठगी से कैसे बचें, देखें डीसीपी एनआईटी यशवर्धन की ये रिपोर्ट.

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन ने बैंक सुरक्षा और लोगो से होने वाली ठगी के बचाब के लिए अपने कार्यलय में बैंक मैनेजरो से मीटिंग कर दिए आवश्यक निर्देश.

डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन ने बैंक सुरक्षा और लोगो से होने वाली ठगी के बचाब के लिए अपने कार्यलय में बैंक मैनेजरो से मीटिंग कर दिए आवश्यक निर्देश.

फरीदाबाद- 29 सितंबर, डीसीपी एनआईटी ने हाल ही में अंबाला शहर की सरकारी बैंक में हुई चोरी की घटना को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यालय में बैंकों के मैनेजमेंट के साथ मीटिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश साथ ही एडवांस टेक्नोलॉजी, डिजिटल पेमेंट साईबर फ्रॉड और बैंक व एटीएम में आए ग्राहकों से मदद के नाम पर ठगी करने वाले से बचने के उपायों के सम्बन्ध में मीटिंग का आयोजन किया गया था । ये भी पढेंः क्राईम ब्रांच सैक्टर 17 फरीदाबाद ने ऑटो चोरी के मुकदमे में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी एनआईटी ने सभी बैंक कर्मियों के साथ की मीटिंग

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट और चोरी वारदातों से बचाव के लिए डीसीपी एनआईटी सभी बैंक कर्मियों के साथ मीटिंग के दौरान बचाव के लिए लिया व्यक्तियों से होने वाले साईबर फ्रॉड से बचने के उपायो के बारे मे जानकारी ली। साथी निर्देश दिए की प्रत्येक बैंक के परिसर और एटीमों को सीसीटीवी कैमरों से कवर करने वाली स्क्रीन लगी होनी चाहिए। ऐसे स्थान पर लगाएं जहां से प्रत्येक व्यक्ति पर नज़र रखी जा सके।

सीसीटीवी कैमरे को इस तरह से फोकस करें कि एंट्री प्वाइंट, जमा व निकासी काउंटर के अलावा वेटिंग एरिया में अनावश्यक रूप से बैठे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। बैंक के द्वार बैंक सुरक्षा में लगाए गए गार्ड के पास हथियार डिटेक्टर मशीन के साथ पुलिस कन्ट्रोल रुम नम्बर-112 और संमन्धित थाना के एसएचओ और थाना का फोन नम्बर होना चाहिए। ये भी पढेंः G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर फरीदाबाद के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए मेट्रो पुलिस के साथ चलाया सर्च अभियान.

गार्डों को समय-समय पर ब्रीफ करते रहे

बैंक मैनेजर बैंक के अंदर अपने ग्राहकों की पैसे की सुरक्षा को सुनिश्चित करें और गार्डों को समय-समय पर ब्रीफ करते रहे कि बैंक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखें। अगर कोई व्यक्ति बैंक में बिना किसी कारण के घूमता दिखाइ दे तो उसे बैंक में आने का कारण पूछे अगर वह उचित कारण नही बता पाता है तो थाना पुलिस को सूचित करे। उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले करे। बैंक मैनेजरों को बताया की बैंक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाश करे। कोई हथियार के साथ बैंक में प्रवेश ना करे। ये भी पढें- क्राईम ब्रांच सैक्टर 17 फरीदाबाद ने ऑटो चोरी के मुकदमे में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये भी दिये आवश्यक दिशानिर्देश

प्रत्येक बैंक में इमरजेंसी अलार्मा होना चाहिए ताकि जरुरत पडने पर उसका प्रयोग किया जा सके। प्रत्येक बैंक कर्मचारियों के पास पुलिस कन्ट्रोल रुम नम्बर-112 और सम्बंधित थाना के एसएचओ और थाना का नम्बर होना चाहिए। एटीएम पर उपस्थित सुरक्षा गार्डों को बताया कि एटीएम मशिन पर एक समय में एक व्यक्ति होना चाहिए। एटीएम मशिन की सुरक्षा में लागा सीसीटीवी कैमरा प्रॉपर रुप से काम करना चाहिए। ये भी पढें-पल्ला ऐरिया के ओम इंक्लेव मे 17 वर्षीय विजय की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने मात्र 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates