फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-8 प्रभारी नवीन कुमार की टीम पुलिस चौकी सेक्टर-7 की टीम ने घर से लापता 22 वर्षीय लडकी को बरामद कर किया परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। ये भी पढेंः करन जौहर ने की,अपनी अगली फिल्म की घोषणा। बॉलीवुड के ये एक्ट्रेस निभाएंगे ‘लीड रोल’
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि लडकी अपने घर से परिजनों के साथ झगडा होने पर बिना बताए निकल गई थी। जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया था। लडकी के नही मिलने पर परिजनों के द्वारा पुलिस चौकी सेक्टर-7 में सूचना दी गई। सूचना पर मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी ईंचार्ज पी/एसआई सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम बनाकर तलाश के लिए मार्किट व अन्य स्थानों पर भेजे। ये भी पढेंः घर से लापता हुई 18 वर्षीय लड़की को क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने जोधपुर राजस्थान से बरामद कर किया परिजनों के हवाले.
घर से लापता 22 वर्षीय लडकी को ऐसे ढूंढ निकाला
पीसीआर राईडर से आवाज लगवाई। पुलिस कन्ट्रोल रुम से सभी थानों में सूचना भेजी। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी व्हाट्सएप ग्रुपों में फोटो भेज कर सूचना प्राप्त की। जो काफि तलाश करने पर लडकी का अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से राजस्थान के भरतपुर का पता लगा। लडकी को परिजनों के साथ बरामद किया गया। लडकी से पूछताछ में सामने आया कि वह घर में लडाई-झगडे के कारण बिना बताए निकल गई थी। ये भी पढेंःबदरपुर बॉर्डर की क्राइम ब्रांच टीम नेऑटो चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से 2 सीएनजी ऑटो बरामद.
अब वह अपने घर वालो के साथ जाना चहाती है। परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए लडकी को हवाले किया है। लडकी परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है। ये भी पढेंः Faridabad News:दहेज के मामले में पीओ चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने किया गिरफ्तार
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team