तिगांव रोड बल्लभगढ़ अरमान टेलीकॉम मोबाइल शॉप की शटर तोड़कर 10 लाख के फोन चोरी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार.

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
चोरी हुआ फोन कैसे ढूँढ ऐ,मोबाइल किसने चोरी किया कैसे पता करें,मोबाइल चोरी होने पर क्या करें,फ़ोन चोरी हो जाने पर कैसे खोजें,मोबाइल चोरी का है या,चोरी की रिपोर्ट दर्ज कैसे करें,चोरी का 📲 mobile use करे सिर्फ ये,क्या आपने चोरी का मोबाइल लिया है ?,मोबाइल चोरी होने पर imei नंबर ब्लॉक कैसे करें,महिला का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था चोर,मोबाइल चोरी होने पर बैंक अकाउंट कैसे ब्लॉक करें,चोरी का या मिला हुआ मोबाइल wifi से कैसे करे,मोबाइल चोरी हो जाये तो क्या करे

आरोपियों ने पल्ला, सराय, कोतवाली और बल्लभगढ़ एरिया मे करीब 10 चोरी की वारदातो को दिया था अनजाम.

फरीदाबाद- डीसीपी हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिन्द्र सिंह की टीम ने चोरी की वारदतो को अंजाम देने वाले गिरोह (फोन चोरी करने वाले) के 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

एसीपी क्राइम अमन यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में रोज मोहम्मद(21), अम्बे उर्फ छोटू(19), अस्तित राज(19) औऱ सन्नी कुमार(26) का नाम शामिल है। आरोपी रोज मोहम्मद, अम्बे उर्फ छोटू, अस्तित राज बिहार के मोतीहारी जिले के गांव घोडासन के तथा आरोपी सन्नी कुमार फरीदाबाद के सेक्टर-31 का रहने वाला है। आरोपियो द्वारा फोन चोरी करने की वारदात को 07/08 अक्टूबर की रात को अनजाम दिया था। ये भी पढेंः बदरपुर के ताजपुर पहाडी के विशाल को 450 गांजा (Cannabis) सहित क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार.

बिहार से लाई पकडकर

वारदात का मामला थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया। मामले में क्राइम ब्रांच टीम स.उ.नि. भगत सिहँ, मु.सि. मनोज कुमार, मु.सि. सुरेन्द्र, सिपाही प्रशान्त व हरकेश के द्वारा मौके पर सीसीटीवी केमरे चेक किए गए। जिसमें आरोपियो की पहचान हुई। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपियो का बिहार का पता लगाया। जिसके बाद एक टीम को बिहार के लिए रवाना किया गया। आरोपी रोज मोहम्मद, अम्बे उर्फ छोटू व अस्तित राज को चोरी का मोबाईल बेचने के लिये अपने गाँव से होते हुये नेपाल जा रहे थे। ये भी पढेंः क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार कर निकाली हवा, सोशल मीडिया पर अवैध हथियार से कर रहा था हवाबाजी.

जिनको क्राइम ब्रांच टीम ने झरीलाल ,पोखरा नजदीक रानी गंज नेपाल बोर्डर चोरी शुदा 23 मोबाईल फोन सहित काबू किया है। आरोपियो को जिला मोतीहारी बिहार में माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके राहदारी रिमाण्ड लेकर फरीदाबाद की अदालत में पेश करके अन्य साथियो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया। आरोपी सन्नी कुमार को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी रोज मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि उसने फरीदाबाद में 10 अन्य चोरियो को अंजाम दे रखा है। आरोपी चोरी के मोबाईल फोन को नेपाल में बेचने के लिए जा रहे थे। ये भी पढेंः स्नैचिंग के मामले में आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी से मोबाइल फोन बरामद.

आरोपियों को अदालत में किया पेश

आरोपी ने एक मोबाईल को नहर में फैक दिया था। आरोपी चोरी की वारदतों को अपने अन्य साथियो के साथ बदल बदलकर अनजाम देता है। आऱोपी के अन्य साथी अलाउद्दीन, आनन्द औऱ रामू को पहले किसी अन्य चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बिहार से गिरफ्तार सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सभी आरोपी आवारा किस्म के हैं और नशा करने के आदी है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा। ये भी पढेंः बदरपुर बॉर्डर की क्राइम ब्रांच टीम नेऑटो चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी से 2 सीएनजी ऑटो बरामद.

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates