फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी पी/एसआई दीपक लोहान की टीम के द्वारा अवैध पटाखों को सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये भी पढेंःसाइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने नागरिकों को तुरंत लोन उपलब्ध करवाने वाले फर्जी ऐप के बारे में किया जागरूक.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अंशुल फरीदाबाद के सेक्टर-87 का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-87 से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 235.200 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना भूपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढेंःचेक बाउंस मामले में अदालत में नही हुआ हाजिर, अदालत ने आरोपी को किया ‘पीओ घोषित। आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार.
आरोपी से पूछताछ में साने आया कि आरोपी ने दीवाली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अपने फ्लैट पर दीवाली से पहले ही प्रतिबंधित पटाकों (अवैध पटाखों ) का स्टॉक कर लिया था, ताकि दीवाली पर उनको बेच कर ज्यादा धन कमा सके। आरोपी पलवल के किसी अनजान व्यक्ति से 60 हजार रुपए में पटाखे खरीद कर लाया था। आरोपी पहले एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। ये भी पढेंः क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार कर निकाली हवा, सोशल मीडिया पर अवैध हथियार से कर रहा था हवाबाजी.
नौकरी छुट जाने पर आरोपी ने अधिक पैसे कामने के लिए पटाखे खरीदे थे। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team