आरोपी का गाजियाबाद से गिरफ्तार करके फरीदाबाद लाया गया.
फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा आपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार की टीम पुलिस चौकी सेक्टर 11 ने चेक बाउंस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम संदीप है। आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी देहात का रहने वाला है। शिकायतकर्ता महिला अपनी शिकायत में बताया की आरोपी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिसमें पीड़िता ने आरोपी को नकद व ऑनलाईन 7 लाख की पेमेंट वर्ष 2017 में की थी। ये भी पढेंः नाइजीरियन व्यक्तियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में क्राइम ब्रांच 85 ने एक और नाइजीरियन महिला को किया गिरफ्तार
चेक बाउंस मामले में ऐसे होती है गिरफ्तारी
पीड़िता की नौकरी नहीं लगने पर आरोपी से पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने आनाकानी की व बाद मे वर्ष 2018 में 4 लाख रुपए का चेक दिया। आरोपी द्वारा दिया गया चेक बाउंस होने पर पीड़िता ने अदालत में आरोपी के खिलाफ केस किया। माननीय अदालत श्री तरुण चौधरी जेएमआईसी फरीदाबाद के द्वारा चेक बाउंस के मामले में सुनवाई करने पर आरोपी माननीय अदालत में पेश नहीं होने पर आरोपी को 13 सितंबर 2023 को पीओ घोषित किया गया था।
पुलिस चौकी सेक्टर 11 प्रभारी मोहित कुमार की टीम मुख्य सिपाही अरुण कुमार और मनोज कुमार की टीम के द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से अंकुर विहार लोनी देहात से गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। ये भी पढेंः 13 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team