पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी पदोन्नत हुए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए दी शुभकामनाएं.
फरीदाबाद: आपको बता दें कि फरीदाबाद पुलिस के 24 सहायक उपनिरीक्षक पदोन्नत होकर उपनिरीक्षक बने हैं। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने आज अपने कार्यालय में पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों को सितारा लगाकर बधाई दी तथा देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ये भी पढेंः हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने बताया कि पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों में सहायक उपनिरीक्षक फूल सिंह, नवनीत सिह, मोहिन्द्र सिहं, हरिश कुमार,मनोज कुमार, सत्यप्रकाश,भीम सिंह,सुनिल कुमार,कुलदीप सिंह, राधाकृष्णा,दिनेश कुमार,कैलाश चन्दर,मोहिन्द्र सिंह,जगदीश,सुनिल कुमार, जय कृष्ण, चतरभुज,मोहम्मद अयुब खान,साजिद हुसैन, तेज राम, विनोद कुमार, असमान सिंह,धर्मपाल तथा धर्मेन्द्र का नाम शामिल है। ये भी पढेंः सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर माया व उनकी टीम ने तिगांव गवर्नमेंट कॉलेज में करीब 250 छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशाखोरी व महिला सुरक्षा के लिए किया जागरुक.
इसमें से 16 पुलिस कर्मी फरीदाबाद में तथा 8 पुलिसकर्मी अन्य स्थानों पर तैनात है। पुलिस आयुक्त ने उक्त सभी पुलिसकर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कड़ी तपस्या और मेहनत की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। ये भी पढेंः चेक बाउंस मामले में अदालत में नही हुआ हाजिर, अदालत ने आरोपी को किया ‘पीओ घोषित। आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार.
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रमोशन के साथ-साथ उनकी जिम्मेवारियां भी बढ़ी है इसलिए अपने पद की गरिमा बनाए रखें तथा पुलिसकर्मी ओर ज्यादा मेहनत करते हुए ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। ये भी पढेंः Faridabad News: 13 अक्टूबर को सभी स्कूलों (प्राइवेट और सरकारी) में रोड सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का होगा आयोजन.
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team